मां ने एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म, जानिए क्या है हालत?

पिछले साल पश्चिम अफ्रीका की एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था. इन सभी बच्चों का जन्म मोरक्को के एक अस्पताल में हुआ था. माली की सरकार ने खास देखभाल के लिए उन्हें मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था. पिता ने क्या कहा 26 साल की हलीमा सिसे के पति अब्दुल […]

Advertisement
मां ने एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म, जानिए क्या है हालत?

Deonandan Mandal

  • May 6, 2022 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पिछले साल पश्चिम अफ्रीका की एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था. इन सभी बच्चों का जन्म मोरक्को के एक अस्पताल में हुआ था. माली की सरकार ने खास देखभाल के लिए उन्हें मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था.

पिता ने क्या कहा

26 साल की हलीमा सिसे के पति अब्दुल क़ादिर अर्बी ने बताया कि बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा है. माली के सेना में काम करने वाले अर्बी कहते है कि बच्चे अब घुटनों के बल चलने लगे हैं और किसी चीज का सपोर्ट मिलने पर कुछ चलते भी हैं. बता दें कि ये सभी बच्चे देखभाल के लिए अभी मोरक्को के उसी क्लीनिक में हैं जहां उनका जन्म हुआ था. बच्चों को जन्म देने वाली मां भी स्वस्थ है.

पिता तीन साल की बड़ी बेटी सौदा के साथ मोरक्को लौटे

6 महीने में पहली बार पिता अब्दुल क़ादिर अर्बी अपनी तीन साल की बड़ी बेटी सौदा के साथ मोरक्को लौटे हैं और अपने परिवार को देखकर काफी खुश हैं. दो दिन पहले ही क्लीनिक में काम करने वाली नर्सों और पड़ोसियों के साथ मिलकर उन्होंने जन्मदिन का छोटा सा सेलिब्रेशन किया था.

हलीमा सिसे को माली सरकार ने भेज दिया था मोरक्को

4 मई 2021 को बच्चों के जन्म से पहले ही हलीमा सिसे को माली सरकार ने मोरक्को भेज दिया था. बता दें कि क़ानूनी तौर पर महिलाओं को चार से ज़्यादा बच्चे एक साथ गर्भधारण करने की सलाह नहीं दी जाती हैं.

इस स्थिति में बच्चों का दिमाग़ ठीक से विकसित नहीं हो पाता

समय से पहले जो बच्चे पैदा हो जाते हैं उन्हें प्रीमैच्योर कहा जाता है. ऐसे में बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और संक्रमण के ख़तरे ज्यादा होते हैं. इस हाल में अक्सर बच्चों का दिमाग़ ठीक से विकसित नहीं हो पाता.

किस फ्लैट में रह रहें है बच्चे

दरअसल, अभी भी बच्चे उसी फ्लैट में रहते हैं जहां उनका जन्म हुआ था. पिता अअब्दुल क़ादिर अर्बी ने बताया कि उसे एक ‘मेडिकलाइज्ड फ्लैट’ कहते हैं. ये फ्लैट ऐन बोरजा क्लीनिक के मालिकों का है जहां बच्चों का खास ध्यान रखा जाता है.’

 

केजरीवाल का नया प्लान: मुफ्त बिजली सबको नहीं, पूछेंगे विकल्प

Advertisement