जरा हटकर : झूठे कैंसर के नाम पर महिला ने ठगे 81 लाख, सालों तक मांगा डोनेशन

नई दिल्ली, इंटरनेट ऐसे तमाम ज़रूरत मंदों से भरा हुआ है जिनकी लोग असल में पैसे भेजकर मदद भी करते हैं. ये इंटरनेट की ताकत ही है कि आज पूरा विश्व एक दूसरे की मदद करने में सक्षम है. कई बार मजबूर दिखाई देने वाले चेहरे ठग भी हो सकते हैं ये बात बताती है […]

Advertisement
जरा हटकर : झूठे कैंसर के नाम पर महिला ने ठगे 81 लाख, सालों तक मांगा डोनेशन

Riya Kumari

  • May 5, 2022 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इंटरनेट ऐसे तमाम ज़रूरत मंदों से भरा हुआ है जिनकी लोग असल में पैसे भेजकर मदद भी करते हैं. ये इंटरनेट की ताकत ही है कि आज पूरा विश्व एक दूसरे की मदद करने में सक्षम है. कई बार मजबूर दिखाई देने वाले चेहरे ठग भी हो सकते हैं ये बात बताती है ये कहानी जहां अमेरिका की एक महिला ने झुठे कैंसर का हवाला देते हुए करीब 7 सैलून तक लोगों से अपने लिए डोनेशन जुटाया.

झूठी बीमारी से सालों तक की ठगी

कैंसर वो बीमारी है जो एक इंसान को मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ता तो है ही साथ में भावनात्मक रूप से उसपर गहरा असर पड़ता है. इस बीमारी का इलाज भी काफी महंगा होता है. जहां कई बार लोग इंटरनेट का सहारा लेकर अपने इलाज़ के लिए पैसे जमा करते हैं. ऐसा ही किया कैलिफोर्निया की इस महिला ने, लेकिन यह महिला सच में कैंसर से पीड़ित नहीं थी. दरअसल कैलिफोर्निया की रहने वाली अमांडा क्रिस्टीन रिले ने इंटरनेट द्वारा लोगों से पैसे जुटाने के लिए एक झूठी कहानी रची. महिला ले इलाज के लिए डोनेशन मांगा करती थी. जहां लोगों ने इस महिला की मदद भी की.

ठगी कर जुटाए 81 लाख रूपए

आपको जानकर दुःख होगा की कैसे लोग अपने निजी दुःख और तकलीफों का बहाना कर ठगी कर रहे हैं. इस घटना में अमांडा ने साल 2012 में खुदको एक कैंसर पीड़िता बताया था. उन्होंने अपने इलाज के लिए लोगों से डोनेशन भी माँगा था. उन्होंने इस आर्थिक मदद उर्फ़ ठगी को लेकर Lymphoma Can Suck It नाम का एक ब्लॉग चैनल भी बनाया. यहां वह अपने इस कैंसर के सफर को लिखा करती थी. इतना ही नहीं उन्होंने लोगो का भरोसा जीतने के लिए अपना सर भी कई बार मुंडवा दिया था.

परिजनों को भी ठगा

जब उनके कैंसर पेशेंट न होने के बारे में पुलिस को पता चला तो उसपर फ्रॉड करने के जुर्म में मुकदमा किया गया और सभी पैसों को वापस करने को कहा गया. आरोपी महिला ने बहुत ही गुप्त तरीके से लोगों से पैसे ठगे थे कि इस बात की भनक न तो परिजनों को लगने दी और ना ही दोस्तों को. सभी को उसने एक बात बताई कि उसे कैंसर है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement