नई दिल्ली, 20 साल बाद एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को भेजा एक मैसेज, जिसमें उसे पिता बनने का मौका दिया, इस मौका पर एक्स बॉयफ्रेंड का रिएक्शन भी चौंकाने वाला आया.
अक्सर ऐसा फिल्मों में देखने को मिलता है कि निजी जीवन में ब्रेकअप के बाद लोग एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते। ऐसी ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है जब एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से 20 साल बाद बात की और बात करते से सीधा अपने होने वाले बच्चे के पिता बनने का मौका दे डाला. इस महिला ने खुद अपनी आपबीती बताई है. जिसके बाद दोनों का रिश्ता चर्चा में है.
यह न्यूजीलैंड की रहनेवाली 45 साल की रेनी की कहानी है उनकी शादी तकरीबन 5 साल पहले टूट गई थी. जिसके बाद रेनी एक बच्चे को जन्म देना चाहती थीं, दरअसल, बच्चे के लिए वह स्पर्म खरीदने की सोच रही थीं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से उन्होंने अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड को कॉल करने का फैसला किया. यह निर्णय लेने के बाद उन्होंने अपने एक्स को 20 साल बाद संपर्क किया था. बता दे कि वह अपने एक्स को एक वादा याद दिलाना चाहती थीं.
जानकारी के मुताबिक वह 20 पहले अपने एक्स द्वारा किया एक वादा याद कर रहीं थी साथ ही उसे भी याद दिलाना चाहती थीं. रेनी endometriosis नाम की बीमारी से पिड़ित थीं जिस वजह से वह मां नहीं बन सकती थीं, बॉयफ्रेंड ने वादा किया था कि वह उसे मां बनने के लिए हर तरह से मदद करेगा.
रेनी ने कहा कि वह अपने एक्स से 21 साल की उम्र में मिली थीं तब दोनों लंदन में रहते थे. लेकिन इसी दौरान वह डैमियन के प्यार में पड़ीं। उन्होंने कहा कि हम दोनों दो साल तक साथ थे. हम खुश थे लेकिन फ्यूचर प्लान्स की वजह से हमें अलग होना पड़ा था.
रेनी ने बॉयफ्रेंड को कॉल किया और पूछा कि क्या वह उसके बच्चे का पिता बनने के लिए स्पर्म डोनेशन देना चाहेंगे? यह बात सुनकर उनके बॉयफ्रेंड ने भी हंसकर कहा कि वह उनका 9 महीने तक ख्याल भी रखेंगे.
IVF पद्धति से इलाज के बाद रेनी ने जुलाई 2018 में एक बेटी को जन्म दिया था, तब वह 12 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में थीं तब से ही डैमियन उनके साथ आकर रहने लगे थे. फिर महीने भर बाद डैमियन ने उन्हें प्रपोज कर दिया था, तब रेनी का कहना है कि स्पर्म डोनेट करने वाला शख्स ही मेरा पति है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…