नई दिल्ली : लगभग सब लोगों के जीवन की एक बकेट लिस्ट जरूर होती है. इस लिस्ट में हम वो सब चीज़ें शामिल करते हैं जो हम जीते जी करना चाहते हैं. ऐसी लिस्ट के लिए लोग कई बार कुछ न कुछ हटकर भी सोचते हैं जो वो जीवन में एक बार ही सही पर […]
नई दिल्ली : लगभग सब लोगों के जीवन की एक बकेट लिस्ट जरूर होती है. इस लिस्ट में हम वो सब चीज़ें शामिल करते हैं जो हम जीते जी करना चाहते हैं. ऐसी लिस्ट के लिए लोग कई बार कुछ न कुछ हटकर भी सोचते हैं जो वो जीवन में एक बार ही सही पर करना जरूर चाहते हैं. इन चीज़ों में स्काइडाइविंग जैसी रोमांचक चीज़ें भी शामिल हो सकती हैं लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी लिस्ट में जेल जाना शामिल था जिसे उसने 100 साल की उम्र में पूरा किया. जी हां! ये घटना ऑस्ट्रेलिया की है जहां 100 वर्षीय महिला ने अपने 100वे जन्मदिन पर जेल जाने की अपनी इच्छा पूरी की खुद गिरफ्तार होकर.
दरअसल, घटना ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विक्टोरिया की है जहां एक महिला अपना 100वां बर्थडे मना रही थी. जन्मदिन मनाती इस बुजुर्ग महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बर्थडे पार्टी के शुरू होते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए और महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की तस्वीरें विक्टोरिया पुलिस ने अपने फेसबुक (Facebook) पेज पर साझा भी की हैं. पुलिस के मुताबिक, पूर्व नर्स जीन बिकेनटन (Jean Bickenton) खुद अपनी इच्छा से गिरफ्तार हुई हैं.
बुज़ुर्ग महिला का कहना है कि, लोगों को यह अलग लग सकता है, लेकिन ये मेरी इच्छा थी कि मरने से पहले एक बार मैं पुलिस से गिरफ्तार हो पाऊं, यह मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद पुलिस ने महिला को छोड़ भी दिया. पुलिस के मुताबिक, तीन युवा कांस्टेबल विक्टोरिया के गार्डन्स रेजिडेंशियल में स्थित महिला के घर पहुंचे और उनके हाथ में धीरे से हथकड़ी लगा दी. नाटकीय रूप से महिला को गिरफ्तार किया गया जिस कहानी को अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.