नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो आप देखते ही होंगे. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम बार-बार स्कॉल कर देखते है. वहीं इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिन्हें देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे… आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे… तो […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो आप देखते ही होंगे. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम बार-बार स्कॉल कर देखते है. वहीं इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिन्हें देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे… आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे… तो चलिए शुरूआत करते है, आखिर क्या है मामला.
दरअसल, एक घर के अंदर एक महिला अपने छोटे बच्चे को झूले में सुला रही थी. हालांकि महिला भी उसी झूले में बच्चे के साथ लेटी हुई थी और झूले को हिला रही थी. दरअसल, वो झुले का इस लिए हिला रही थी, ताकि बच्चा सो जाए.
लेकिन महिला इस बात से अंजान थी कि, उसके अलावा भी कमरे में कोई और भी है. जब वीडियो को गौर से देखेंगे तो मालुम होगा कि, बच्चे के झुले के नीचे काले रंग का सांप है.
Burn the entire house down at that point pic.twitter.com/Ff1gwEa1Wi
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) June 16, 2024
वहीं वो सांप अपना फन भी उठाया हुआ था. हालांकि महिला को ये बात नहीं मालूम था कि, झुले के नीचे सांप हैं. जब बच्चे को नींद नहीं आई, तो महिला खुद नीचे उतरी और झुले को हिलाने लगी, ताकि बच्चा सो जाए.
झुले को हिलाते-हिलाते महिला की नजर अचानक सांप पर पड़ी. सांप पर नजर पड़ते ही महिला चौकन्ना हो गई और बच्चे को लेकर भाग गई. इस तरह से महिला ने बच्चे की जान बचाई.