नई दिल्ली। इंडियन रेलवे पर ट्रेन में सास-सफाई को लेकर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं। ऐसे में कभी खाने पीने से जुड़े या स्वच्छता को लेकर लोग अपनी समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हैं। लेकिन हाल ही में एक बार फिर से ट्रेन में चूहे से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट […]
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे पर ट्रेन में सास-सफाई को लेकर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं। ऐसे में कभी खाने पीने से जुड़े या स्वच्छता को लेकर लोग अपनी समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हैं। लेकिन हाल ही में एक बार फिर से ट्रेन में चूहे से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। बता दें कि इस वीडियो में ट्रेन की एक कोच में एक चूहा मंडराते हुए दिखाई दे रहा है। जिसे देखने के बाद एक महिला यात्री काफी डर गई और उन्होंने इस चूहे का वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट करते हुए रेलवे को टैग किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही इस पोस्ट को जस्मिता नाम की एक महिला यात्री द्वारा पोस्ट किया गया है। उन्होंने 19 मार्च को यह वीडियो पोस्ट करते हुए रेलवे से शिकायत की। इस वीडियो में एक चूहे को कोच में सीट के इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। यही नहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हे कि इस ट्रेन यात्रा के दौरान चूहों को इधर-उधर घूमते और साफ-सफाई की भयावह स्थिति देखकर हैरान हूं। इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कुछ करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही जस्मिता ने इस पोस्ट में रेल मंत्रालय, मध्य रेलवे और रेलवे सेवा के ऑफिशियल एक्स अकाउंट को भी टैग किया है।
Shocked by the sight of rats scurrying around and the appalling cleanliness conditions on this train ride. Something urgently needs to be done to address this issue. @RailMinIndia @Central_Railway @RailwaySeva pic.twitter.com/czRqpMGYUW
— Jasmita Pati (@JasmitaPati) March 19, 2024
वहीं महिला यात्री के पोस्ट करते ही कुछ ही देर में इसपर रेलवे सेवा के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से रिप्लाई किया गया है। रेलवे सेवा द्वारा महिला यात्री से टिकट विवरण साझा करने के लिए कहा गया, ताकि इस पर तत्काल रूप से कार्रवाई की जा सके। इसके बाद महिला यात्री ने तत्काल पीएनआर नंबर और जरूरी डिटेल्स शेयर की। रेलवे सेवा ने एक और रिप्लाई करते हुए कहा, मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है @Drmkhurdaroad.