Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Woman Shares Saving Tips: महिला ने 3 साल में बचाए 62 लाख रुपये, शेयर किया सेविंग सीक्रेट

Woman Shares Saving Tips: महिला ने 3 साल में बचाए 62 लाख रुपये, शेयर किया सेविंग सीक्रेट

नई दिल्ली। आज के समय में जहां मंहगाई के चलते लोगों के पास पैसे टिक ही नहीं रहे, वहां पैसे बचाना एक बड़े चैलेंज की तरह है। हर कोई चाहता है कि वो कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। लेकिन हाल ही में एक महिला के पैसे […]

Advertisement
Woman Shares Saving Tips: महिला ने 3 साल में बचाए 62 लाख रुपये, शेयर किया सेविंग सीक्रेट
  • February 8, 2024 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। आज के समय में जहां मंहगाई के चलते लोगों के पास पैसे टिक ही नहीं रहे, वहां पैसे बचाना एक बड़े चैलेंज की तरह है। हर कोई चाहता है कि वो कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। लेकिन हाल ही में एक महिला के पैसे बचाने की तरकीब लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। जिसके बारे में जानकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे। बता दें कि महिला ने अपने इस आइडिया से 3 साल में अपने 62 लाख रुपये(woman shares saving tips) की बचत की है।

ऐसे सेव किए लाखों रुपये (woman shares saving tips)

दरअसल, पैसे की बचत तो हर कोई करना चाहता है। लेकिन हर कोई ये कर नहीं पाता, क्योंकि कोई न कोई ऐसी ज़रूरत आकर सामने खड़ी हो जाती है कि पैसे खर्च हो ही जाते हैं। लेकिन हाल ही में एक महिला अपने पैसे बचाने की अपनी तरकीब से इंटरनेट पर छाई हुई है। इस महिला का नाम ब्रिजेट है। जानकारी के अनुसार, महिला को पैसे बचाने का आइडिया तब आया जब उसे ऐसा महसूस हुआ कि वो ज्यादातर पैसा अपने घर का किराया देने में खर्च कर रही है।

महिला ने लगाया दिमाग (woman shares saving tips)

बता दें कि किराये के घर पर खर्च हो रहे पैसों को बचाने के लिए महिला ने एक तरकीब निकाली। इसके लिए उसने न ही लोन पर घर लेने का झंझट पाला और न ही मकानमालिक को किराया भरा। बल्कि उसने एक छोटी सी वैन खरीदी और उसमें शिफ्ट हो गई। महिला ने इस बात का खुलासा अपने यूट्यूब चैनल पर किया कि उसकी इस लाइफस्टाइल से वो काफी पैसे बचा पा रही है। महिला ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि सितंबर, 2020 में वो वैन में शिफ्ट हुई थी। तब से अब तक उसे पूरे 40 महीने हो चुके हैं। इस बीच उसने $75,000 यानी करीब 62 लाख रुपये की सेविंग कर ली है।

वैन में रहकर बचाए पैसे (woman shares saving tips)

महिला ने आगे ये भी बताया कि वो इस वैन में अकेले नहीं रहती। उसके साथ उसकी एक पार्टनर भी रहती है। ये दोनों ही कैलिफोर्नियां की रहने वाली हैं। जहां पहले ये महिला हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये घर का रेंट भरती थी, वहीं अब ऐसा नहीं है। इस हिसाब से उसने 40 महीने में उसने करीब 62 लाख रुपये का रेंट बचा लिया है। इतना ही नहीं वैन में रहने की वजह से अब उसे कार इंश्योरेंस के पैसे, कैंपग्राउंड, पानी और डंप स्टेशन का खर्चा भी नहीं पे करना पड़ता है। इस दौरान महिला ने बताया कि उसे वैन को घर जैसा बनाने के लिए 50 से 60 लाख रुपये खर्च करने पड़े, लेकिन अब ये उसकी एक संपत्ति के रूप में है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुई झोलाछाप डॉक्टर की पर्ची, सच जानकर मरीजों के उड़े होश

Advertisement