नई दिल्ली: इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला के कमेंट ने हंगामा मचा दिया है. दरअसल, वीडियो में एक महिला का दावा है कि ‘उत्तर भारतीयों की वजह से ही बेंगलुरु बेंगलुरु है।’ महिला के इस दावे के बाद सोशल मीडिया साइट्स पर यह बहस का मुद्दा बन गया है. सोशल मीडिया साइट पर शेयर की गई क्लिप के मुताबिक मैंने यहां यही देखा है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि ‘यहां कुछ लोग उत्तर भारतीयों को अलग नजरिए से देखते हैं और अक्सर उन्हें ‘हिंदी लोग’ कहकर बुलाते हैं।’ महिला यहीं नहीं रुकती, अपना अनुभव साझा करते हुए आगे कहती है, “मैंने देखा है कि जब यहां के लोगों को पता चलता है कि कोई उत्तर भारत से है, तो वे अलग व्यवहार करते हैं। ऑटो चालक हमसे अधिक किराया लेते हैं, और लोग हमें ‘हिंदी’ कहते हैं।” लोग’। ट्यूबर से बात करते हुए महिला आगे कहती है, ‘मुझे यह शहर बहुत पसंद है, बेशक मैं यहां दोबारा आना चाहूंगी, लेकिन सच तो यह है कि जब वे बाहरी लोगों को देखते हैं तो वे आपके साथ अलग तरह से व्यवहार करते हैं।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. जहां ज्यादातर लोग महिलाओं के दावों के साथ सामने आ रहे हैं, वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने इसे गलत बताया है। एक किसान ने लिखा कि ‘मुझे लड़की के बयान में कुछ भी गलत नहीं लगता. कर्नाटक के लोग जब भी कहीं यात्रा करते हैं, देश के बाहर या अंदर या फिर उत्तर भारत में, तो उन्हें किसी भी तरह की नफरत का सामना नहीं करना पड़ता, भले ही उन्हें हिंदी बोलने में कठिनाई होती हो। बता दें, यह वीडियो शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया गया था. वहीं वीडियो अपलोड होने के कुछ ही देर बाद इसे 691,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: महिला पर 8 कुत्तों के झुंड का हमला, बुरी तरह नोंचा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट से…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने…