नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिनहै। कई बार बड़ी मेहनत से बनाए गए वीडियो भी ध्यान खींचने में नाकामयाब हो जाते हैं, तो कई बार साधारण सी चीजें रातों-रात वायरल हो जाती हैं। इसके पीछे का राज अब तक कोई नहीं समझ पाया है।
ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई पेट दबा दबा के हंसने को मजबुर हो गए है। लोग सोच रहे हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या खास है कि इसे इतने व्यूज मिल गए। इसमें न तो कोई डांस दिखाया गया और न ही कोई टैलेंट, फिर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @khushivideos1m ने 19 अक्टूबर को पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में लिखा है- 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया।खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 32 M व्यूज मिला है .
वीडियो की शुरुआत में पीले रंग के सूट में एक युवती नजर आती है, जो सड़क पर कैमरा लगाती है। कैमरा लगाने के बाद वह मुड़कर तेजी से भागने लगती है। न कोई डांस, न कोई एक्सप्रेशन, न कोई खास एक्टिंग, वह बस पूरे वीडियो में लगातार दौड़ती रहती है। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बजता है, ‘तू रूठ तो रूठ के इतनी दूर चली जाऊंगी…’
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा- कम से कम मोबाइल लेने तो आ जाओ…
वहीं किसी और ने दिल्ली की यादें ताजा करते हुए लिखा- जब मैं दिल्ली में था तो ऐसे ही भागता था। एक अन्य यूजर ने वीडियो में लेटे हुए कबूतर की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा- व्यूज का सारा श्रेय उस लेटे हुए कबूतर को जाता है। किसी ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं भी अपनी परेशानियों से ऐसे ही भागता हूं।
यह भी पढ़ें :
कैब ड्राइवर ने सवारी से की अपील, गाड़ी को OYO न समझे दूर-दूर होकर बैठे
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…