Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • धूप की गर्मी में सड़क पर महिला ने बनाई ऑमलेट, वीडियो हुआ वायरल

धूप की गर्मी में सड़क पर महिला ने बनाई ऑमलेट, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: हमारे देश में भीषण गर्मी पर रही है, वहीं मई महीने का अब तक सबसे गर्म तापमान है. बता दें कि विशेषज्ञ जो है इस हीटवेव को जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जिसमें आसमान वार्मिंग पूर्वी और उत्तर पूर्वी इलाकों को सबसे अधिक प्रभावित कर रही है. इस चिलचिलाती गर्मी […]

Advertisement
Woman made omelette on the road in the heat of the sun
  • May 23, 2024 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: हमारे देश में भीषण गर्मी पर रही है, वहीं मई महीने का अब तक सबसे गर्म तापमान है. बता दें कि विशेषज्ञ जो है इस हीटवेव को जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जिसमें आसमान वार्मिंग पूर्वी और उत्तर पूर्वी इलाकों को सबसे अधिक प्रभावित कर रही है. इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों को  थकान, निर्जलीकरण और हीट स्ट्रोक जैसी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं  पैदा कर  रही है. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है.

 

महिला ने बनाया ऑमलेट

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला को सड़क पर ऑमलेट बनाते हुए देखा जा सकता है. दरअसल वो महिला लाल गाउन पहनी हुई है और सिर को ढ़की हुई है. वह सड़क किनारे बैठ जाती  है, एक हिस्से को यानी की सड़क के हिस्सों को पानी से साफ करती है, फिर वह उसे कपड़े से सुखाने लगती है.

वहीं वो एक नकल भी करती है. बता दें कि ये नकल और कुछ का नहीं, बल्कि पैन में तेल डालने का करती है. फिर वह दो अंडों को फोरती है और पकाने लगती है. वहीं अंडों को पलटने के लिए कलछुल का भी इस्तेमाल करती है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by modi tejal (@tejalmodi454)

 

वीडियो वायरल हो रहा है

 

हालांकि वीडियो में जो महिला ने ऑमलेट बनाया था, वो दिखता, तो नहीं है. लेकिन इस वीडियो को 8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं आपको तो पता ही होगा कि इंटरनेट पर मिली प्रतिक्रिया ज्यातार  नकारात्मक रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ये चीजें ऑनलाइन वायरल होने के लिए  खुद तो परेशानी में पड़ते ही है. साथ ही साथ दूसरों को भी परेशानी में डाल देती है.

 

लोगों ने किया कमेंट

 

एक और यूजर ने लिखा है कि अच्छा तब जब महिला अपने घर पर ऑमलेट बनाती, फिर बनाकर किसी ऐसे शख्स को देती जिसके पास कुछ खाने के लिए नहीं होगा, ध्यान अपनी तरफ से आकर्षित करने की कोशिश किए बजाए दयालु और मददगार बनना बेहतर है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है कि यह सड़क पर ड्राइवर के लिए सुरक्षित नहीं है और दो पहिया वाहन जब आएगी, तो दुर्घटना तुरंत हो सकती है. इस बेवकूफी से भरा काम को तुरंत बंद करें.

 

 

ये भी पढ़ें: लड़की को गोद में बैठाकर चलाई बाइक, वीडियो देखकर आप हो जाएंगे शर्मसार, देखें यहां…

ये भी पढ़ें: बेटी के असफल होने पर पड़ोसियों ने उड़ाया मजाक, सफल हुई तो मां ने किया ऐसा काम, देखें वीडियो में….

 

Advertisement