Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • महिला ने बनाया मटन कीमा के साथ अनोखा वनीला केक, वीडियो देखकर बौखलाए लोग

महिला ने बनाया मटन कीमा के साथ अनोखा वनीला केक, वीडियो देखकर बौखलाए लोग

नई दिल्ली: आपने अक्सर सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो देखें होंगे, जिसमें लोग कुछ खाने पीने से जुड़ी चीजें बना रहे हैं। पर क्या अपने कभी सुना है कि मटन कीमा भी वनीला केक के साथ बनाया जा सकता है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है […]

Advertisement
  • July 4, 2024 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आपने अक्सर सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो देखें होंगे, जिसमें लोग कुछ खाने पीने से जुड़ी चीजें बना रहे हैं। पर क्या अपने कभी सुना है कि मटन कीमा भी वनीला केक के साथ बनाया जा सकता है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला मटन कीमा के साथ वनीला केक बनाती हुई दिख रही है। इस वीडियो को देख के लोग बौखला गए हैं और अपनी अपनी राय वीडियो में कमेंट के माध्यम से शेयर कर रहे हैं।

कभी नहीं खाया होगा मटन कीमा केक

आज कल लोग किसी भी अजीबो गरीब खाने पीने की रेसिपी को बनाते रहते हैं। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाने के लिए अलग अलग किस्म के फूड कॉम्बिनेशन बाकी लोगों के सामने पेश करते रहते हैं। इसी तरह एक महिला ने भी मटन कीमा के साथ वनीला केक बना डाला। वायरल हुए इस वीडियो में आप साफ देख सकते है कि सबसे पहले वो एक कूकर में मटन को पकाती है। इसके बाद वह ब्रेड के कई तुकड़े काटती है। इसके बाद वह ब्रेड पर मटन कीमा की एक लेयर को अच्छे से लगाती है। इसके बाद इन लेयरों पर ढेर सारा क्रीम लगाती है फिर एक बार और वह ब्रेड और कीमा लगाती है। इसी तरह वह क्रीम और कीमा के साथ केक को बना के तैयार करती हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब वह मसालों और धनिया पत्ती से केक को गार्निश करने लगती है। वीडियो देख के आप में से कुछ लोग सच में हैरान हो गए होंगे की ये कैक आखिर खाने में कैसा लग रहा होगा।

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को विधू सिंह नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। वीडियो के वायरल होते ही इसे लाखों बार लोगों ने देख लिया है। इतना ही नहीं वीडियो को 34 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो पर लोगों ने खासकर के कैक लवर ने कमेंट कर के महिला को खरी खोटी सुनाई है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि ये कॉम्बिनेशन तो सेहत के लिए बड़ा ही हानिकारक है। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है कि इसको बनाने से अच्छा है कि आप ब्रेड बन लगा लेती, आपने इसको क्रीम लगाकर खराब कर दिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि छी, इसे देखकर उल्टी आ रही है,’ ऐसा एक्सपेरिमेंट मत करो बहन। सोशल मीडिया पर इस मटन कीमा केक का वीडियो देख के लोगों का गुस्सा भड़क गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidhu Singh (@vidhus.kitchen)

Also Read…

Video: पहाड़ों और झरनों के बीच से गुजरती दिखी भारतीय रेल, जन्नत का अहसास कराता है ये रूट, रेलवे ने दिखाया सुहाना सफर 

Advertisement