नई दिल्ली। यूपी के मथुरा से एक अीजबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने पति की मौत के बाद से बाथरूम (Woman Living In Toilet) में रह रही है। दरअसल, इस महिला ने बाथरूम को ही अपना घर बना लिया है। इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी। जानकारी के अनुसार, मथुरा […]
नई दिल्ली। यूपी के मथुरा से एक अीजबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने पति की मौत के बाद से बाथरूम (Woman Living In Toilet) में रह रही है। दरअसल, इस महिला ने बाथरूम को ही अपना घर बना लिया है। इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी। जानकारी के अनुसार, मथुरा की रहने वाली शोभा ने अपने पति के मरने के बाद उसी शौचालय को अपना घर बना लिया, जिस शौचालय की कभी उनके पति देख-रेख किया करते थे। वहीं पति की लंबे समय से चली आ रही बीमारी के कारण मौत होने के बाद उन्होंने इसी शौचालय को अपना ठिकाना बना लिया।
शोभा का कहना है कि 15 दिन पहले ही उनके पति की मौत बीमारी के कारण हुई है। वो और उनके पति जतन दोनों मिलकर मथुरा के धौलिप्याऊ क्षेत्र के इस शौचालय ( (Woman Living In Toilet) )में केयर टेकर का काम किया करते थे। इसके लिए उन्हें नगर निगम की तरफ से मात्र 9000 रुपये की तनख्याह ही मिलती थी। लेकिन किन्हीं कारणों से पिछले 13 महीनों से उन्हें सैलरी नहीं मिली थी। जब इस पर नगर निगम अधिकारियों और ठेकदार से वेतन की बात की तो उन्होंने गोलमोल ही जवाब दिया।
इस दौरान शोभा ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने पति के इलाज के लिए भी लोगों से कर्ज मंगा था, जो अब वह चुका नहीं पा रही हैं। उनके परिवार में भी कोई नहीं है । उनके दो बेटे थे जिनकी मौत भी की सालों पहले, बीमारी और एक्सीडेंट की वजह हो गई थी। 13 महीने से वेतन न मिलने के कारण वह पहले जिस घर में रहती थी, उसके मालिक ने कुछ महीनों पहले ही उनसे पर घर खाली करवा लिया था। ऐसे में जब उन्हें कोई रहने का ठिकाना नहीं मिला तो उन्होंने इसी शौचालय को अपना ठिकाना (Woman Living In Toilet) बना लिया। शोभा की मांग है कि उन्हें उनके पति का बकाया वेतन दिया जाए। साथ ही उन्होंने, शौचालय की केयर टेकर के रूप में नौकरी और उचित मानदेय के साथ एक घर की मांग की है। लेकिन गरीब और असहाय महिला की सुध लेने के लिए कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आगे नहीं आ रहा।
पैसे के बदले मधुमक्खी के छत्तों के बीच रहने का ऑफर! बेडरूम में लटके हुए हैं छत्ते