नई दिल्ली: रील बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार रहते है. कुछ सेकंड की रील के लिए लोग जान भी दांव पर लगा दे रहे हैं. अब आप इस महिला को ही देख लीजिए.
नई दिल्ली: रील बनाने के चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार रहते है. कुछ सेकंड की रील के लिए लोग जान भी दांव पर लगा दे रहे हैं. अब आप इस महिला को ही देख लीजिए. इस महिला के लिए रील बनाना इतना जरूरी हो गया कि इसने अपने बच्चे की जिंदगी दांव पर लगा दी. इस हरकत से महिला वायरल तो हो गई, लेकिन वीडियो देखने के बाद लोग भड़क उठे. महिला की इस करतूत को देखने के बाद लोग उसकी आलोचना कर रहे हैं.
इस वीडियो में देख सकते है कि एक महिला कुएं पर बैठी हुई है और उनके साथ उसका छोटा बच्चा भी है, जिसकी जान दांव पर लगाकर वो रील बना रही है. दरअसल महिला ने रील बनाने के चक्कर में अपने बच्चे को ही कुएं में लटका दिया है और खुद कुंए पर बैठकर रील बना रही है. इस वीडियो में महिला को देखा जा सकता है कि वो लापरवाही से बच्चे को पकड़े हुए है और बच्चे की जान जोखिम में डाली है. महिला को थोड़ी सी भी फिक्र नहीं हो रही है. वो कैमरे पर अलग-अलग तरह से पोज देती हुई देखी रही है. इस वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि महिला रील बनाने के चक्कर में इतना व्यस्त थी कि उसका बच्चा उसके पैर को पूरी तरह से पकड़ा हुआ था. वो रील बनाने के चक्कर में बार-बार बच्चे से अपने हाथ हटाए जा रही है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @epic.insta.daily नाम से शेयर किया गया है. जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है. वहीं कुछ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि ये लोग रील के बनाने के चक्कर में इतने पागल क्यों हो जाते हैं.
ये भी पढ़ेः-ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे