नई दिल्ली : एक कहावत है कि डूबते को तिनके का सहारा. लेकिन क्या हो जब किसी डूबते को पूरा का पूरा जहाज ही मिल जाए. जी हां! इस कथन को सत्य करती है ये घटना जहां एक क़र्ज़ में डूबी महिला को खाने वाले सैंडविच के पैकेट से करीब 43 हजार रुपए मिले. क्या है ये पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.
दरअसल यह महिला केएफसी के चिकन सैंडविच का पैकेट टेकअवे बैग में पैक करवाकर घर ले जा रही थी. जब महिला घर पहुंची और उसने ये पैकेट खोला तो वह सन्न रह गई. इस पैकेट में उसे करीब 43 हजार रुपए मिले. हालांकि क़र्ज़ में डूबे होने के बावजूद महिला ने पूरी ईमानदारी दिखाई और इस पैकेट को उससे संबंधित लोगों को लौटा दिया. महिला की इस ईमानदारी को देख कर सोशल मीडिया से लेकर पुलिस तक ने तारीफ की है. महिला का नाम जोआने ओलिवर है जो अमेरिका की रहने वाली हैं.
काम के बीच लंच ब्रेक में जैसे ही महिला ने अपना चिकन सैंडविच खाना शुरू किया, तो उन्हें सैंडविच के नीचे से एक लिफाफा मिला. इस लिफ़ाफ़े में कुल 43 हजार रुपए थे. क़र्ज़ में डूबी महिला ने तुरंत पुलिस को फ़ोन किया और ईमानदारी दिखाते हुए इन पैसों को लौटा दिया. एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए वह मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि उनके पास शॉपिंग का विकल्प भी मौजूद था या फिर वह इन पैसों से अपनी कार की टंकी भी भरवा सकती थी.
जांच करने पर सामने आया कि KFC की डिपॉजिट राशि गलती से महिला के बैग में चली गई थी जिसके बाद जब ये लिफाफा पुलिस को वापस मिला तो उन्होंने फेसबुक पर जोआने को थैंक्स भी कहा.ऐसा करके महिला ने KFC के मैनेजर की भी नौकरी बचा ली. इस पूरी घटना से जुड़ा पोस्ट वायरल हो रहा है. जहां सोशल मीडिया यूज़र्स महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं
केजरीवाल ने कहा कि "आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भारी और दुखी मन से करना पड़…
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि प्रियंका संसद की सीढ़ियों पर चढ़कर…
अखबार में छपे वैवाहिक विज्ञापन का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में…
अजमेर शरीफ दरगाह को अकबर ने जो देग भेट की थी.इसमें एक बार में 45…
उन पर यह जुर्माना उनके ही एक खिलाड़ी द्वारा की गई बड़ी गलती के कारण…
अपने कुत्ते के लिए लाखों रुपये का सूटकेस खरीदने वाले इस शख्स का नाम अजय…