नई दिल्ली। आज के समय में जिस तरह से इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लोगों के काम आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से तकरीबन हर रोज नए-नए किस्म के साइबर क्राइम भी देखने को मिल रहे हैं। यही नहीं स्कैमर्स हर दिन जिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं उसे देखकर काफी हैरानी भी होती है। दरअसल, हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने साथ हुए एक ऐसे ही स्कैम का पर्दाफाश किया(Woman Exposes Scammer)। इस स्कैम में ठगी करने वाले खुद को पुलिस वाला बता कर युवती को लूटने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इस युवती ने न केवल इस स्कैम से खुद को बचाया बल्कि स्कैमर्स का भी भंडाफोड़ किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चरण जीत कौर नाम की युवती ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में युवती वॉट्सएप कॉल पर बात करती दिखाई(Woman Exposes Scammer) दे रही है। इस वॉट्सऐप कॉल पर लगी डीपी किसी पुलिस वाले की है। कॉल पर बात करने वाला शख्स खुद को पुलिस वाला बता रहा है। वो युवती से कहता है कि तुम्हारी बहन मंत्री के बेटे को ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना ही नहीं ये फर्जी पुलिसवाला युवती से 20 हजार रुपये की डिमांड भी करता है। जिसके बाद चरणजीत कौर उसे बताती है कि जिस युवती को गिरफ्तार करने की बात स्कैमर कर रहा है वो युवती, वो खुद ही है। स्कैम के इस वीडियो को शेयर करते हुए चरणजीत कौर ने कहा कि पुलिस की डीपी देखकर लोग डर जाते हैं और पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। इसी बात का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए इस वीडियो पर अब तक दो लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही वीडियो देखने के बाद कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी अपने साथ हुए इस तरह के स्कैम का खुलासा किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि उनके पिता को भी ऐसा ही स्कैम कॉल आया था, जिसमें ये कहा गया कि उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उस समय वो घर पर ही बैठा हुआ था।
जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए बताया कि ऐसा ही मेरे साथ हो चुका है, स्कैमर ने कॉल पर बताया कि वो पुलिसवाला है और उसने मेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसने पैसों की डिमांड की। मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है तो उसने कहा कि वो मेरे भाई को जेल में डाल देंगे। फिर मैंने कहा कि मेरा कोई भाई नहीं है तो उसने फोन काट दिया। फिर मैंने अपने भाई को कॉल किया और पूछा कि वो क्या कर रहा है, तो उसने कहा कि वो ऑफिस में अपना काम कर रहा है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…