नई दिल्ली: इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में हम बहुत सारे वीडियो देखते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें काफी हंसी भी आती है. तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिलाओं को बेवकूफ करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, वो महिला कटोरे के अंदर पटाखे फोड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं पटाखे फोड़ने के बाद उसका हाल बेहाल हो जाता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, एक महिला बीच पर मौजूद है. वहीं उसके हाथ में एक पटाखा और लाइटर मौजूद है. वो रेत पर एक कटोरा को पलट कर रखी हुई है और पास में आकर उसमें आग लगाती है, फिर पटाखे को कटोरे के नीचे रख देती है. इतने में ही पटाखा फूटता है और महिला के जबड़े में लग जाता है.
बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर francety नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं इस वीडियो को अब-तक लाखों लोग देख चुके हैं और पसंद भी किए हैं.
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि ये फेक है और महिला ठीक से एक्टिंग भी नहीं कर पा रही है.
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…