नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक महिला ने बच्चे की पिटाई कर दी. वहीं एक महिला ने दूसरे के छह साल के बच्चे को थप्पड़ मार दिया. बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों बच्चों के बीच झगड़ा हुआ और एक ने अपनी मां को बुला लिया. वहीं महिला ने अपना आपा खो दिया और बच्चे को थप्पड़ मार दिया। वहीं जब बच्चे की मां और इलाके की अन्य महिलाओं ने महिला से इस बारे में पूछा तो उसने बच्चे को दोबारा पीटने की धमकी दी.
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला वीडियो में कहती है कि मैं उसे जहां भी अकेला पाऊंगी, थप्पड़ मारूंगी. हालांकि एक महिला इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड करते हुए महिला से पूछती है कि हमें बताओ, तुमने बच्चे को क्यों मारा?” वहीं इसके बाद महिला पर हमला कर देती है और उसे थप्पड़ भी मार देती है, जिससे उसका फोन नीचे गिर जाता है। एक अन्य वीडियो में महिला व्यक्ति को गाली देती दिख रही है और इसका वीडियो भी बनाया जा रहा है, जबकि अन्य निवासी बीच-बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.
जिस बच्चे को थप्पड़ मारा गया उसके पिता ने अब महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. घटना पर एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने कहा कि यह घटना गौर सिटी 2 में हुई। दो बच्चों के बीच बहस हुई, जिसके बाद उनकी मां के बीच विवाद हो गया। शिकायत दर्ज कर ली गई है, हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad में लव जिहाद: लड़की ने केरोसिन डालकर की आत्महत्या, लव, सेक्स में मिला धोखा!
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…