नई दिल्ली: आपने कई बार शेर और चीतों को समूह में आते और लोगों का शिकार करते हुए देखा होगा. आज हम आपको जंगली कुत्तों के शिकार का ऐसा खौफनाक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इतना ही नहीं आपका तन-मन कांप उठेगा. दरअसल, जंगली कुत्तों की फौज ने एक मादा इम्पाला को उसके नवजात बच्चे के सामने ही जिंदा खा लिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेटेस्ट साइटिंग्स ने यूट्यूब पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है, ‘अजन्मे इम्पाला ने मां को जंगली कुत्तों द्वारा खाते हुए देखा.’ ‘वीडियो में आप Unborn Impala Watches Mother Get Eaten by Wild Dogs देख सकते हैं कि जंगली कुत्ते शिकार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. अचानक उन्हें एक इम्पाला (हिरण जैसा जीव) दिखाई देता है, जो एक बच्चे को जन्म दे रहा था. तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. आधा दर्जन जंगली कुत्ते उस फीमेल इम्पाला को नोच रहे थे. इस बीच इम्पाला भागने की कोशिश करती तभी गर्भस्थ शिशु गिर जाता है. शायद यही वह पल होगा जब मां को अपने बच्चे का ख्याल आया और वह कुत्तों के चंगुल में फंस गई.
जहां एक तरफ कुत्ते मां को नोच-नोच कर जिंदा खा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अजन्मा इम्पाला हिलता नजर आ रहा था. शायद वह अपनी माँ को जंगली कुत्तों द्वारा खाते हुए देख रहा था. हालाँकि, नवजात इम्पाला के साथ क्या हुआ यह पता नहीं चल पाया है. संभव है कि कुत्तों ने उसे भी खा लिया होगा या फिर भूख के कारण उसकी मौत हो गयी होगी. लेकिन वन्य जीवों से जुड़े इस वीडियो को देखने के बाद कठोर दिल वालों का भी दिल पसीज जाएगा. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ लोग इसे देखने लगे. इस वीडियो को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि जब भी आपको लगे कि एक इंसान के तौर पर आपकी जिंदगी दुखों से भरी है तो इस वीडियो को जरूर देखें. भ्रम टूट जायेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि इम्पाला का मालिक होना जीवन में होने वाली सबसे बुरी चीजों में से एक है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये वाकई बहुत दुखद है.
Also read…
नई दिल्ली: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कल मतदान…
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत के दौरे पर आने वाले…
उत्कर्ष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंदिर की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए…
पाकिस्तान के दो शहर लाहौर और मुल्तान में एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 के पार…
नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े हमारी त्वचा को ठंड से बचाते हैं,…
मुंबई/रांची/नई दिल्ली: पिछले महीने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार से कांग्रेस ने बड़ा सबक…