नई दिल्ली: भले ही पति-पत्नी में झगड़े कितने भी क्यों न हो, लेकिन जब भी कोई मुसीबत आती है वो एक साथ हो जाते हैं. हालांकि, कुछ ऐसी महिलाएं भी होती है जो पति से परेशान होकर उन्हें छोड़ देती है। एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जैसे ही पत्नी को तीन करोड़ की लॉटरी लगी ही उसने तुरंत पति को छोड़कर सीक्रेट लवर के साथ शादी करने का फैसला कर लिया।
एक शख्स का कहना है कि जब उसकी पत्नी ने तीन करोड़ रुपए की लॉटरी जीती उसके तुरंत बाद महिला ने किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने का निर्णय ले लिया और उसने इस बारे में पति को फोन पर जानकारी दी और वह टूट गया. 47 वर्षीय नारिन अब अपनी पत्नी चावीवान के लगे जैकपॉट का आधा हिस्सा पाने के लिए कोर्ट में चक्कर लगा रहा है।
नारिन ने चावीवान से बीस साल पहले शादी की थी. पत्नी को लॉटरी में करीब 300,000 पाउंड यानी 3 करोड़ से अधिक की रकम मिली हैं. पति अपनी पत्नी के इस फैसले से नाउम्मीद हो गया. नरिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. मैं बहुत निराश हूं. मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि मेरी पत्नी मुझे धोखा दे देगी. चावीवान अपने पूर्व मामलों को लेकर विवाद करती है. उसने एक फोन कॉल के जरिए अपने रिश्ते को खत्म कर दिया और वह बताती है कि उसने इस रिश्ते को कई साल पहले खत्म कर दिया था।
नरिन का कहना है कि वह कर्ज चुकता करने के लिए दक्षिण कोरिया में काम कर रहा था. उसने कहा – पत्नी ने 25 फरवरी को बिना किसी वजह से मुझसे अलग होने का निर्णय ले लिया और यह छिपाने की कोशिश की कि उसकी लॉटरी नहीं लगी. इस बारे में उनकी बेटी ने उन्हें पूरी बात बताई. जब उसने तीन मार्च को घर लौट कर अपने पत्नी से मिलने का प्लान बनाया तो देखा कि चावीवान न केवल आगे बढ़ चुकी थी, बल्कि कुछ दिनों पहले £300,000 यानी 3 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति से शादी भी कर ली थी।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…
साइनस नाक से जुड़ी एक समस्या है जिसमें नाक के आस-पास सूजन आ जाती है…
नई दिल्ली: नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे…