नई दिल्ली: पति और पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. इन दोनों के रिश्ते में एक दूसरे पर यकिन होना बेहद जरूरी होता है, लेकिन अगर दोनों के रिश्ते में एक दूसरे पर ऐतबार न हो तो, वो रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता है. दोनों के रिश्ते में दरार आना शुरु हो जाता है. जी हां… इसी तरह का मामला चीन से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर शक था. पत्नी के व्यवहार वो कुछ दिनों से बदला-बदला देख रहा था. जिसके बाद उसने ऐसा काम किया कि पत्नी का राज-फाश हो गया.
बता दें कि 33 साल जिंग और उसकी पत्नी फैक्ट्री में एक साथ काम किया करते थें. जिंग को धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि उसकी पत्नी बदल गई है. उसकी पत्नी ज्यादा वक्त घर के बाहर ही रहती है, फिर जिंग को शक होने लगा कि आखिर उसकी पत्नी कहां जाती है, तब उस के दिमाग में एक जुगाड़ आता है. दरअसल, जुगाड़ ये आता है कि वो ड्रोन कैमरे के सहारे से अपनी पत्नी का पीछा करने लगता है. तभी उसको ऐसी बात का पता लगा कि जिसके बारे में वो सपने में भी नहीं सोचा होगा.
जिंग ने ड्रोन में लगे कैमरे के सहारे से देखा कि एक कार आकार रुकी और उसकी पत्नी उस कार में आकर बैठ गई. कार चलते हुए पहाड़ों के पास जाकर रुक जाती है और उसके पत्नी के साथ एक व्यक्ति नीचे उतरता हैं. वहां से दोनों एक मिट्टी के घर में गए और अंदर जाकर गलत काम किए. हालांकि दोनों उस घर से 20 मिनट के बाद निकलते है और फिर ऑफिस चले जाते है, लेकिन असली कहानी तो अब शुरू होती है. तो चलिए आगे बढ़ते है….
जिंग की पत्नी जिस व्यक्ति के साथ गलत काम कर रही थी, वो और कोई नहीं बल्कि उसके ऑफिस का बॉस था. जिंग ये सब देखने के बाद पूरी तरह से टूट जाता है और वह डिवॉर्स लेने का फैसला करता है. वहीं इस मामले को देखते हुए, जिंग ने ड्रोन की मदद से पत्नी का राज-फाश किया, ये बात सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. इस मामले को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…