बीवी ने करवा चौथ को कर दी थू-थू, ऐसा करते कभी नहीं देखे होंगे, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का त्योहार बेहद खास होता है. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती है.

Advertisement
बीवी ने करवा चौथ को कर दी थू-थू, ऐसा करते कभी नहीं देखे होंगे, देखिए वीडियो

Deonandan Mandal

  • October 13, 2024 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का त्योहार बेहद खास होता है. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती है और शाम के समय में छलनी से चांद के बाद पति को देखकर उनके हाथों से पानी पीकर उपवास खोलती है. इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ से पहले इन दिनों इंस्टाग्राम पर स्टंट करते हुए व्रत खोलती एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो शालू जिमनास्ट नाम के इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.

स्टंट करने के साथ करवा चौथ

इन दिनों इंस्टाग्राम पर लाल साड़ी में सज-धज कर करवा चौथ व्रत में स्टंट कर रही महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर शालू जिमनास्ट नाम के अकाउंट से एक नहीं बल्कि ऐसे तीन वीडियोज शेयर किया गया हैं, इनमें से एक वीडियो में लाल जोड़े में सजी-धजी सुहागन हाथ में छलनी लिए सबसे पहले चांद को देखती है और वो भी स्टंट करने के साथ. महिला सबसे पहले पति का एक हाथ पकड़कर उसके घुटनों पर खड़ी हो जाती है और दूसरे हाथ से छलनी को पकड़ कर चांद देखती है, फिर पति को देखती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalu Kirar (@shalugymnast)

पति के कंधे पर करवा चौथ

वहीं दूसरे वीडियो में महिला छत पर खड़े पति के ऊपर कूद जाती है और एक पैर पति के कंधे पर और दूसरा घुटने पर रखते हुए बैलेंस बनाती है और फिर छलनी से चांद को देखने के बाद पति को देखती है, जबकि तीसरे वीडियो में महिला पति के कंधों पर खड़े होकर छलनी से चांद को देखते हुए नजर आ रही है.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Advertisement