कूलर न होने पर पत्नी पहुंची थाने, पति को सिखाया ऐसा सबक कि पुलिस भी रह गई दंग Wife reached the police station because there was no cooler, taught such a lesson to the husband that even the police were stunned
नई दिल्ली: आज कल लोग छोटी-छोटी बातों को इतना बड़ा बना देते हैं जिसके कारण बाकी लोग भी हैरत में आ जाते हैं। एक मामला ऐसा ही सामने आया है जहां एक महिला घर में कूलर न होने के कारण गर्मी से परेशान होकर पुलिस थाने पहुंच गई। इतना ही नहीं उसने अपने पति को ऐसा सबक सिखाया की पुलिस भी इस अजीबो-गरीब मामले को देख कर हैरान हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक महिला ने ये कदम गर्मी से परेशान होकर उठाया है। महिला ने ये आरोप लगाया है कि उसका पति उसके साथ आए-दिन मारपीट करता रहता है। महिला का कहना है कि वह अब अपने पति के सेथ नहीं रहना चाहती है। परंतु जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि असल में मामला कुछ और ही है। दरअसल महिला ने ये आरोप गर्मी में कूलर न लगवाने के कारण लगाए थे। घर में कूलर न होने के कारण वह परेशान होकर अपने मायके चली गई थी। जिसके बाद पति को समझाकर दोनों में समझौता कराया गया।
जानकारी के मुताबिक यह मामला थाना मंटोला का है। परिवार परामर्श केंद्र में मामला जब काउंसलर के पास पहुंचा तो इस बात का पता चला कि यह पूरा मामला गर्मी में कूलर न लगवाने का है। मामले का खुलासा करते हुए काउंसलर सतीश खिरवार ने इस बारे में बताया कि महिला की शिकायत मारपीट की थी, परंतु असल में मामला दूसरा था। उसकी पत्नी उमस भरी गर्मी में पत्नी परेशान हो थी। इतना ही नहीं उसका पति आर्थिक दिक्कत की वजह से कूलर न लगवाने की बात से पीछे हट रहा था। इस बात से नाराज होकर महिला दो बच्चों के साथ मायके चली गई। महिला का कहना है कि पति को गर्मी का अहसास कराने के लिए और उसको सबक सिखाने के लिए उसने केस दर्ज कराया। इसके बाद पति ने भी कूलर खरीदने की बात कही तब जाकर दोनों का रिश्ता सुलझा।
Also Read…
नंबर और अक्षर पहचानने वाली दुनिया की सबसे तेज मुर्गी ने जीता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब!