एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक पढ़ा रहा है, तभी उसकी पत्नी ऑनलाइन क्लास के बीच में आकर उसे किस करने लगती है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
नई दिल्लीः सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है। हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो न सिर्फ हैरान करने वाले होते हैं, बल्कि लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर की पत्नी की ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐसी हरकत की, जिसने सबका ध्यान खींच लिया और उनका वीडियो वायरल हो गया।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर अपने स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन क्लास ले रहा है। अचानक उसकी पत्नी स्क्रीन पर आ जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि वह टीचर को किस करने की कोशिश करती है। इस पर टीचर तुरंत रिएक्ट करते हुए कहती है, “क्या कर रही हो पागल, क्लास चल रही है।”
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इसे देखकर लोग न सिर्फ हंस रहे हैं, बल्कि वर्क फ्रॉम होम के उन यादगार पलों को भी याद कर रहे हैं, जब ऑनलाइन क्लास या मीटिंग के दौरान ऐसी मजेदार घटनाएं सामने आई थीं।
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे ‘मजेदार पल’ बता रहा है तो कोई इसे ‘घर और काम के बीच सामंजस्य’ का उदाहरण मान रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘यही है वर्क फ्रॉम होम का असली मजा।’ वहीं, दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘टीचर का फोकस पढ़ाई पर और बीवी का फोकस प्यार पर।’ आपको बता दें यह वीडियो तीन साल पुराना है, लेकिन अब वायरल हो रहा है। इसे देखकर साफ है कि सोशल मीडिया पर कोई भी पुरानी घटना फिर से चर्चा का विषय बन सकती है।
ये भी पढ़ेंः- Video: ‘तुम्हारे जैसा कोई नहीं’ वाइफ ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने लुटाया प्यार
बाजार में घूम रहे 500 रुपए के नकली स्टार नोट? RIB ने बताया सच