नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बुधवार को यहां एक 34 वर्षीय महिला के बिजली के खंभे पर चढ़ने से हंगामा मच गया। महिला ने बताया कि उसके पति को उसके 7 साल पुराने अवैध प्रेम संबंध (Wife Extramarital Affair) के बारे में पता चल गया। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। महिला का कहना है कि उसने पैसों की तंगी के कारण इतना बड़ा कदम उठाया।
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने पड़ोस के गांव के एक आदमी से प्यार(Wife Extramarital Affair) करती थी। दोनों का ये रिश्ता 7 साल तक छिपा रहा, लेकिन महिला के मजदूर पति राम गोविंद को आखिरकार इसका पता चल ही गया। पति को पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हुई तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। ऐसे में महिला का कहना है कि वो दूसरे आदमी को भी अपने घर में रखेगी और वो घर के खर्च में मदद भी करेगा। ये बात सुनकर राम गोविंद गुस्से में घर से बाहर निकल गए।
इस झगड़े के बाद नाराज़ बीवी भी गुस्से में खतरनाक तरीके से बिजली के तारों के पास खड़े होकर बिजली के खंभे पर चढ़ने लगी। जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए। महिला का पति भी उसे चिल्लाकर नीचे उतरने के लिए कहता रहा, लेकिन महिला खंभे पर ही बैठी रही। वहीं इस मामले की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। जिसके बाद पुलिस और बिजली विभाग दोनों की टीमों को मौके पर भेजा गया। सुरक्षा के तौर पर बिजली बंद कर दी गई और फिर महिला को खंभे से नीचे उतारने की कोशिश शुरू हुई। आखिरकार काफी काफी समझाने के बाद महिला को नीचे उतारा जा सका।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…