Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Wife Extramarital Affair: प्रेमी संग रहने की जिद कर रही थी पत्नी, पति नहीं माना तो बिजली के खंभे पर चढ़ी

Wife Extramarital Affair: प्रेमी संग रहने की जिद कर रही थी पत्नी, पति नहीं माना तो बिजली के खंभे पर चढ़ी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बुधवार को यहां एक 34 वर्षीय महिला के बिजली के खंभे पर चढ़ने से हंगामा मच गया। महिला ने बताया कि उसके पति को उसके 7 साल पुराने अवैध प्रेम संबंध (Wife Extramarital Affair) के बारे में […]

Advertisement
Wife Extramarital Affair: Wife was insisting on living with lover, when husband did not agree then she climbed on an electric pole
  • April 4, 2024 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बुधवार को यहां एक 34 वर्षीय महिला के बिजली के खंभे पर चढ़ने से हंगामा मच गया। महिला ने बताया कि उसके पति को उसके 7 साल पुराने अवैध प्रेम संबंध (Wife Extramarital Affair) के बारे में पता चल गया। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। महिला का कहना है कि उसने पैसों की तंगी के कारण इतना बड़ा कदम उठाया।

पड़ोसी गांव के युवक के साथ था संबंध

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने पड़ोस के गांव के एक आदमी से प्यार(Wife Extramarital Affair) करती थी। दोनों का ये रिश्ता 7 साल तक छिपा रहा, लेकिन महिला के मजदूर पति राम गोविंद को आखिरकार इसका पता चल ही गया। पति को पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हुई तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। ऐसे में महिला का कहना है कि वो दूसरे आदमी को भी अपने घर में रखेगी और वो घर के खर्च में मदद भी करेगा। ये बात सुनकर राम गोविंद गुस्से में घर से बाहर निकल गए।

काफी समझाने पर खंभे से उतरी महिला

इस झगड़े के बाद नाराज़ बीवी भी गुस्से में खतरनाक तरीके से बिजली के तारों के पास खड़े होकर बिजली के खंभे पर चढ़ने लगी। जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए। महिला का पति भी उसे चिल्लाकर नीचे उतरने के लिए कहता रहा, लेकिन महिला खंभे पर ही बैठी रही। वहीं इस मामले की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। जिसके बाद पुलिस और बिजली विभाग दोनों की टीमों को मौके पर भेजा गया। सुरक्षा के तौर पर बिजली बंद कर दी गई और फिर महिला को खंभे से नीचे उतारने की कोशिश शुरू हुई। आखिरकार काफी काफी समझाने के बाद महिला को नीचे उतारा जा सका।

Advertisement