Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कबूतरों से क्यों भिजवाई जाती थी चिट्ठियां, अन्य पक्षी से क्यों नहीं? क्या था कारण?

कबूतरों से क्यों भिजवाई जाती थी चिट्ठियां, अन्य पक्षी से क्यों नहीं? क्या था कारण?

रहस्य: आज के समय में कहीं दूर रह रहे इंसान का हालचाल पूछना हो तो जाहिर है कि आप अपने फोन से तुरंत कॉल कर देंगे. इस डिजिटल दौर में आप तुरंत वीडियो कॉल करके सामने वाले इंसान से फेस-टू-फेस बात कर सकते हैं. हालाँकि डिजिटल से पहले हमारे घरों में डायलर वाले फोन होते […]

Advertisement
कबूतरों से क्यों भिजवाई जाती थी चिट्ठियां, अन्य पक्षी से क्यों नहीं? क्या था कारण?
  • June 4, 2022 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

रहस्य: आज के समय में कहीं दूर रह रहे इंसान का हालचाल पूछना हो तो जाहिर है कि आप अपने फोन से तुरंत कॉल कर देंगे. इस डिजिटल दौर में आप तुरंत वीडियो कॉल करके सामने वाले इंसान से फेस-टू-फेस बात कर सकते हैं. हालाँकि डिजिटल से पहले हमारे घरों में डायलर वाले फोन होते थे, लेकिन इससे भी पहले डाकियों के द्वारा चिट्ठियों के जरिए अपने दूर रह रहे दोस्त और रिश्तेदारों से बातें करते थे.

कबूतर के जरिए क्यों भेजी जाती थीं चिट्ठियां?

आपने कभी सोचा है कि डाकिये से पहले कैसे चिट्ठियां भेजी जाती थी? जी हां! उस समय कबूतर के जरिए चिट्ठियां भेजी जाती थी. बता दें कि सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया का गाना ‘कबूतर जा..जा..जा..’ जरूर याद होगा. यह गाना रियल लाइफ से ही लिया गया है लेकिन आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा कि कबूतर को ही इस काम के लिए क्यों चुना जाता था, अन्य पक्षियों को क्यों नहीं?

वैज्ञानिक वजह

कबूतर के इस्तेमाल से चिट्ठियां पहुंचाने के पीछे बहुत बड़ा वैज्ञानिक कारण है. बता दे कि कबूतरों के शरीर में ऐसी एक फंक्शनैलिटी है जो कि जीपीएस की तरह काम करती है. जिस वजह से कबूतर कभी अपना रास्ता नहीं भूलता. वैज्ञानिकों का कहना है कि कबूतरों में रास्ता खोजने के लिए मैग्नेटोरिसेप्शन स्किल पाया जाता है. इसलिए कबूतर अपनी मंजिल ढूंढ लेते हैं.

ये खासियत है कबूतर में

कबूतर में 53 विशिष्ट कोशिकाएं पाई जाती है और ये कोशिकाएं उसके लिए दिशा सूचक का काम करती है, इसलिए वह सही दिशाओं की पहचान लेते है. कबूतर की आंखों की रेटिना में खास तरीके का प्रोटीन भी पाया जाता है.

यह भी पढ़ें :-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement