Inkhabar logo
Google News
इस घर में रहने वाले शख्स को क्यों नहीं भरना पड़ता बिजली-पानी का बिल, जाने पूरी बातें

इस घर में रहने वाले शख्स को क्यों नहीं भरना पड़ता बिजली-पानी का बिल, जाने पूरी बातें

नई दिल्ली: जब आप इस घर के अंदर जाएंगे तब मालूम पड़ेगा कि आखिर घर के मालिक कनुभाई ने क्या खास जुगाड़ किया है. यह घर साधारण घरों की तरह ही है लेकिन मालिक ने कुछ ऐसा खास जुगाड़ किया है, जिससे उनकी इनकम काफी बढ़ गई।

जब आप इस घर के अंदर जाएंगे तब मालूम पड़ेगा कि आखिर घर के मालिक कनुभाई ने क्या खास जुगाड़ किया है. यह घर साधारण घरों की तरह ही है लेकिन मालिक ने कुछ ऐसा खास जुगाड़ किया है, जिससे उनकी इनकम काफी बढ़ गई. गुजरात के अमरेली में कनुभाई करकरे के घर के सामने खड़े होकर अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या खास जुगाड़ किया है, जिससे उन्हें बिजली-पानी का बिल नहीं देना पड़ता है, उल्टा उन्हें ही हजारों रुपयों का लाभ हो रहा है।

3 लाख में किया था घर का तैयार

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी कनुभाई ने 2000 में 2.8 लाख रुपये में घर का निर्माण किया. हालांकि एक वास्तुकार पर आंख मूंदकर भरोसा करके उन्होंने ऐसा घर को डिजाइन दिया कि यह सभी के लिए एक उदाहरण बन गया. शहर में रहने वाले लोगों के लिए स्थायी के साथ इनकम वाला घर तैयार किया. कनुभाई का इस तरह घर है, जहां 3 साल तक किसी अन्य सोर्स की सहायता के बिना पानी की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।

घर में सब्जियों को उगाने की भी व्यवस्था

बता दें कि कनुभाई का परिवार पोषक तत्वों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जैविक सब्जियां उगाता है. इसके अलावा यह घर ग्रिड को बिजली की आपूर्ति करके सरकार से दस हजार रुपये भी प्राप्त करता है।

पानी-बिजली पूरा करने का है अच्छा जुगाड़

कनुभाई करकरे ने बताया कि इस यहां हर गर्मियों में पानी की कमी का सामना करना पड़ता है और यहां एक महीने में 15 दिन ही पानी मिलता है. यह अत्यधिक असुविधा को बताता है और इसलिए मैंने इस संकट को हल करने के लिए स्थायी उपाय करने का निर्णय किया. कनुभाई ने घर को अधिक से अधिक धूप आने का उपय ढूंढा. उन्होंने खिड़कियों को बड़ा आकार दिया और यह ताय किया कि घर में हॉरिजेंटल क्रॉस-वेंटिलेशन तकनीक के साथ हवा सर्कुलेट हो. इस टेक्नीक से घर में इलेक्ट्रिकल लाइट व फैन का कम उपयोग होता है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Desi JugaadDesi Jugaad NewsDesi jugadElectricity BillKanubhai karkareTrending newsviral newswater billszero water billzero water or electricity bill
विज्ञापन