नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, सम्मान और विश्वास की नींव पर टिका होता है. इनमें से किसी एक चीज की कमी रिश्ते को खोखला बना देती है और कई बार इनके बीच कोई तीसरा व्यक्ति आ जाता है. आजकल तो शादी के बाद भी किसी और के साथ संबंध बनाना यानी अपने पार्टनर को धोखा देना काफी आम बात होती जा रही है. ये गलती किसी एक पार्टनर की नहीं होती, क्योंकि आज स्त्री-पुरुष दोनों ही एक-दूसरे को धोखा देने में पीछे नहीं हैं. लेकिन क्या वाकई इन बातों के पीछे कोई कारण हैं? आइये आगे जानते हैं इसके पीछे का कारण।
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है और बदले में वह ढेर सारा प्यार और सम्मान चाहती है. जब एक महिला को अपने पति से भरपूर प्यार और सम्मान नहीं मिलता है, तो वह अपने रिश्ते में दिलचस्पी खोने लगती है. ऐसे में जहां भी उसे थोड़ा सा प्यार और सम्मान मिलता है, वह उस ओर खिंची चली जाती है और ऐसे में वह प्यार में धोखा खा जाती है.
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाना है तो उसे समय देना बहुत जरूरी है. यही बात पति-पत्नी के रिश्ते पर भी लागू होती है. ऐसे में जब पति अपने काम या किसी अन्य कारण से अपनी धर्मपत्नी को वक़्त नहीं दे पाता है तो उनके रिश्ते बिगड़ने लगते है. ऐसी स्थिति में भी कई बार महिलाएं अन्य पुरुषों की ओर आकर्षित होने लगती हैं.
लड़ाई-झगड़े किसे पसंद होते हैं? ऐसे में जब पति-पत्नी साथ रहते हुए भी बहुत झगड़ने लगते हैं, हर छोटी-छोटी बात पर क्लेश होने लगता है, पत्नी अपने पति से कोई भी बात खुलकर शेयर नहीं कर पाती, तो ऐसी स्थिति में भी उसका झुकाव दूसरे मर्दों की तरफ होने लगता है. इसके अलावा जब पति अपनी पत्नी पर बेवजह की पाबंदी लगाता है, हर समय उसे गलत साबित करना, बात-बात में रोक-टोक करता है, तब भी महिलाएं अपने पति से दूर होने लगती हैं
कई बार आर्थिक समस्याओं के कारण महिलाएं प्यार में धोखा खा जाती हैं. शादी के बाद जब पति पत्नी की सभी ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो जाता है, उसे छोटी-छोटी चीज़ों के लिए भी तरसना पड़ता है, तो कई बार महिलाएं अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे मर्द की मदद लेने लगती हैं.हालाँकि, याद रखें कि ये सभी कारण हर महिला पर लागू नहीं होते हैं.
पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों से बिल्कुल अलग होता है। इस रिश्ते में न केवल मन के मुताबिक महत्वपूर्ण होती है बल्कि शारीरिक जरूरतों की पूर्ति भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में जब पति-पत्नी के बीच समय के साथ या किसी अन्य कारण से संबंध खराब होने लगती है, तो उनके रिश्ते में दूरियां आने की संभावना भी बढ़ जाती है.
Also read…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…