Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शादी में गुस्से से क्यों लाल टमाटर होते फूफा, जानें इसके पीछे किसका है हाथ?

शादी में गुस्से से क्यों लाल टमाटर होते फूफा, जानें इसके पीछे किसका है हाथ?

इसके अलावा फूफा के मन में पुराने दिनों की यादें हैं जब वह परिवार में सबसे छोटे थे. उन्हें लगता है कि समय बदल गया है और अब उनका महत्व कम हो गया है. इसके अलावा आजकल शादियों में भी कई बदलाव आ गए हैं. पहले की तरह शादियाँ इतनी बड़ी नहीं होती थीं और सभी रिश्तेदारों को बराबर महत्व दिया जाता था.

Advertisement
  • November 23, 2024 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारतीय शादी में हर किसी के घर पर फूफा का नाराज होना तो तय है. फूफा जी शादी में किसी न किसी वजह से गुस्से से लाल टमाटर जरूर होते हैं. यह एक ऐसी मजेदार कहानी है जिसे हम अक्सर दोहराते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शादियों में फूफा को गुस्सा क्यों आता है? इसके पीछे किसका हाथ है.

क्यों फूफा हो जाते हैं नाराज?

शादियों में फूफा के नाराज होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. ये वजह सामाजिक, व्यक्तिगत और मनोवैज्ञानिक हो सकते हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ मुख्य कारण है. फूफा अक्सर परिवार में सबसे बड़ा दामाद होता है और उसे विशेष स्थान दिया जाता है, लेकिन जब घर में नए दामाद आते हैं तो फूफा को लगता है कि उसका महत्व कम हो गया है. उन्हें लगता है कि उनका सम्मान पहले जैसा नहीं रहा. शादियों में हर किसी का ध्यान दूल्हा-दुल्हन और बारातियों की तरफ रहता है. अंकल को लगता है कि उन्हें उतनी तवज्जो नहीं मिल रही है जितनी मिलनी चाहिए.

इस कारण से फूलता मुंह

इसके अलावा फूफा के मन में पुराने दिनों की यादें हैं जब वह परिवार में सबसे छोटे थे. उन्हें लगता है कि समय बदल गया है और अब उनका महत्व कम हो गया है. इसके अलावा आजकल शादियों में भी कई तरह के बदलाव आ गए हैं. पहले की तरह किसी की भी शादियाँ इतनी धूमधाम से नहीं होती थीं. सभी रिश्तेदारों को बराबर महत्व दिया जाता था, लेकिन आजकल शादियों में बहुत ज्यादा लोग होते हैं और सभी को खुश रखना मुश्किल होता है. कभी-कभी फूफा किसी व्यक्तिगत कारण से नाराज हो जाते हैं. जैसे उन्हें कोई उपहार नहीं मिला, या वे किसी बात से आहत हुए हों.

Also read…

शाका लाका बूम बूम के संजू जल्द ही चढ़ेंगे घोड़ी, इस लड़की संग लेंगे साथ फेरे

Advertisement