नई दिल्ली: रैपिडो और उबर जैसे बाइक-टैक्सी संग्राहक से लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा मिली है. वहीं रैपिडो और उबर जैसे सर्विस से सुविधा के साथ-साथ कुछ चुनौतियां भी जुड़ी हुई है. वहीं रैश ड्राइविंग को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती है. एक ऐसा ही मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में अमिषा अग्रवाल नाम की रैपिडो कस्टमर ने गूगल ऑफिस से घर जाने के लिए रैपिडो बाइक बुक किया था. बाइकर की रैश ड्राइविंग की वजह से बाइक एक कार से जा टकराई, जिसमें अमिषा अग्रवाल को काफी चोटें आई है. उन्होंने चोट की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पोस्ट में इस घटना की पूरी जानकारी इंटरनेट पर शेयर की है. इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दुर्घटना का शिकार हुई अमिषा अग्रवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि मैंने शुक्रवार रात को एक रैपिडो बाइक बुक की थी. यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए ड्राइवर काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था और आउटर रिंग रोड कडुबीसनहल्ली में बिना किसी इंडिकेटर दिए वह अचानक सर्विस लेन में जा घुसा. उनके पीछे चल रही कार समय पर कंट्रोल नहीं कर पाई, जिसके कारण दोनों वाहन आपस में टकरा गए. इस दौरान बाइक ने बैलेंस खो दिया और बाइक राइडर-अमिषा व्यस्त रोड पर लुढ़क गए.
अमिषा अग्रवाल ने बताया कि गलती करने के बावजूद बाइक राइडर ने कोई सहायता नहीं की. घायल रैपिडो कस्टमर को अस्पताल ले जाने के बजाए राइड कंप्लीट कर रैपिडो बाइकर वापस चला गया. इसके बाद कार ड्राइवर ने अमिषा अग्रवाल की सहायता की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. वहीं अमिषा अग्रवाल ने पोस्ट में बताया है कि दुर्घटना की शिकायत करने पर रैपिडो कस्टमर केयर ने उन्हें इंश्योरेंस क्लेम करने की सलाह दी.
विराट कोहली खाएंगे छोले-भटूरे, टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट मेन्यू आया सामने
सना खान ने बताया है कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। शुक्रवार को…
भारत में कई तरह की अनोखी परंपराएं और रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं। ये परंपराएं…
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी गाइडलाइन…
ऑप्टस में बुमराह का कहर देखने को मिला। लाल गेंद से उन्होंने ऐसी खलबली मचाई…
मणिपुर में चल रही लड़कियों की ट्रेनिंग पूरे 45 दिनों की है। ट्रेनिंग के हर…
अजय देवगन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नाम सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म की…