नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक को सांप ने 30 दिन में पांच बार काटा, लेकिन इलाज के बाद हर बार युवक ठीक भी हो गया. युवक का उपचार करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं कि सांप काटने के बाद वो बार-बार कैसे ठीक हो जा रहा है. बताया जा रहा है कि सांप के डर से युवक अपना घर छोड़कर मौसी के यहां रहने लगा था, लेकिन सांप ने वहां भी नहीं बख्शा. मौसी के घर में भी सांप ने उसको काट लिया. इस घटना से युवक के साथ-साथ आसपास के लोग भी परेशान हैं.
आपको बता दें कि फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का यह मामला है, यहां रहने वाले विकास दुबे (24) को एक महीने के अंदर सांप ने पांच बार काट लिया, लेकिन इलाज के बाद वह हर बार ठीक हो गया. अभी भी उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है, क्योंकि पिछले दिनों ही सांप ने विकास दुबे को डसा था. दो जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते समय पहली बार सांप ने काटा था. जिसके बाद परिजन निजी अस्पताल में ले गए. जहां दो दिन भर्ती रहा. तब परिजनों को लगा था कि यह घटना सामान्य है. लेकिन 10 जून की रात सांप ने फिर से उसे काट लिया. जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे. गनीमत रही कि इलाज के बाद इस बार भी वह ठीक हो गया. हालांकि सांप को लेकर सावधानी बरतने लगा था, लेकिन इसके सात दिन बाद ही एक बार फिर से घर में ही सांप ने काट लिया, फिर उसी अस्पताल में उपचार हुआ और ठीक हो गया.
हैरानी की बात यह है कि चौथी बार सांप ने 7 दिन भी नहीं बीतने दिया. घटना के चौथे दिन ही सांप ने विकास दुबे को फिर से डस लिया. जब परिजन उपचार के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो ये नजारा देख डॉक्टर भी हैरान हो गए. हालांकि इस बार भी वह बच गया. ऐसे में रिश्तेदारों और डॉक्टर ने सलाह दी कि विकास को कुछ दिनों के लिए बाहर भेज दिया जाए. इसके बाद विकास अपनी मौसी के यहां चला गया. लेकिन यहां बीते शुक्रवार की रात फिर से सांप ने डस लिया. जिसके बाद उसी अस्पताल में फिर से भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
also read…
कीमोथैरेपी सेशन से पहले अवॉर्ड शो में शामिल हुईं हिना खान, वीडियो शेयर कर भावुक हुईं एक्ट्रेस
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…