एक तस्वीर देखकर क्यों निराश हो गए आनंद महिंद्रा, जानिए क्या है मामला?

नई दिल्ली: वाकई में आनंद महिंद्रा ने जो बात कही है वह खास है और इसे समझने की आवश्यकता है. यह पोस्ट उन लोगों के लिए तो काफी महत्वपूर्ण है जो अपनी गर्दन झुकाए मोबाइल में घुसे रहते हैं. जानिए इसको लेकर वह क्यों निराशा हो गए।

भारत के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कई लोगों का हौसला बढ़ाते करते हैं. अक्सर वे खुद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करते नजर आए हैं. लेकिन कई बार वे संदेश भी देने की प्रयास करते हैं. इसी कड़ी में उनका एक ट्वीट सामने आया है जिसके जरिए उन्होंने एक निराशा जाहिर की है और लोगों को चेतावनी भी दी है।

फोन नीचे रखने पर मजबूर कर दिया

दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर पर एक कार्टून शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि यह एक निराशाजनक कार्टून है. लेकिन इसने मुझे फोन नीचे रखने पर मजबूर कर दिया. यह ट्वीट करने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि अपना फोन नीचे रख दूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि सुनिश्चित करें कि रविवार को गर्दन सीधी और सिर को ऊपर करके दिन बिताया जाए।

That’s a seriously depressing cartoon. But it’s made me decide to put down the phone (after tweeting this!) and ensure that my Sunday is spent with my neck straight and my head up… pic.twitter.com/seEdiAhQAC

— anand mahindra (@anandmahindra) November 27, 2022

कैप्शन में लिखा कि निराश हूं

इस कैप्शन से पूरी बात शायद नहीं समझ आई होगी तो तस्वीर देखने के बाद पूरी कहानी समझ आ जाएगी. दरअसल इस तस्वीर में एक कार्टून बना हुआ दिख रहा है जिसमें एक नर्सिंग होम की आकृति दिखाई गई है, इसमें 3 बुजुर्ग लोग झुके हुए और अपने खाली हाथों को ऐसे देख रहे हैं. जैसे उन्होंने मोबाइल पकड़ा हुआ है. लेकिन उनके हाथ में फोन नहीं बल्कि खाली हाथ हैं।

क्या संदेश छिपा है इस कार्टून में?

असल में इस कार्टून के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि हम मोबाइल और लैपटॉप में इतने अस्त–व्यस्त हो चुके हैं कि हमारा शरीर पूर्णरूप से झुक गया है. कभी हम गर्दन उठाने की भी प्रयास नहीं करते हैं. अगर ऐसा ही रहा तो हम सब नर्सिंग होम में जाएंगे और वहां इस हालत में होंगे. फिलहाल उनका यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

'आनंद महिंद्रा'anand mahindra viraldepressing cartoonhead upneck straightnursing homepost texting worldviral photoतस्वीरनिराशवायरल तस्वीरवायरल तस्वीरviral photo
विज्ञापन