नई दिल्ली। Why abbreviation for number is No. : आजकल सभी चीजों को छोटा करने का जमाना है। रोजमर्रा में हम ऐसे कई शब्दों के शॉर्टफॉर्म इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमें यह पता ही नहीं होता कि उनको क्यों प्रयोग में लाया जाता है। अक्सर शॉर्टफॉर्म, पूरे शब्द के पहले दो अक्षर, या कोई भी दो-तीन अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है।
लेकिन क्या आपने कभी नंबर शब्द के शॉर्टफॉर्म पर विचार किया है? अंग्रेजी के Number शब्द को ‘No.’ लिखा जाता है। लेकिन ‘O’ अक्षर तो पूरे शब्द में कहीं है ही नहीं। तो फिर इसको ‘No.’ क्यों लिखते हैं?
एक वेबसाइट के मुताबिक, जब ‘नंबर-1’ लिखना होता है, तो यहां ‘Number-1’ की जगह ‘No. 1’ लिखा जाता हैं। लोकिन ‘Number’ में ‘O’ अक्षर नहीं आता है। इसके पीछे की वजह है लैटिन भाषा। बता दें कि लैटिन में नंबर को न्यूमरो लिखते हैं। Numero के पहले और आखिरी अक्षर को मिलाकर ही No. बना है। इसका साइन Nº होता था, लेकिन समय के साथ छोटे ओ के निशान को बड़ा बना दिया गया तथा अब वो No. बन गया है।
इसी तरह ounce को oz लिखते हैं, क्योंकि इटैलियन भाषा में आउंस को onza लिखते हैं और इसका शॉर्ट फॉर्म oz लिखा जाता है। इसी तरह अंग्रेजी के that is को i.e. लिखते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि लैटिन में इसको id est कहते हैं। इसी प्रकार लैटिन भाषा में for example को exempli gratia लिखते हैं, जिससे इसको शॉर्ट में e.g. लिखते हैं।
निज्जर हत्याकांड में पुलिस ने की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
Maharashtra: शिवसेना UBT सांसद संजय राउत के बिगड़े बोल, नवनीत राणा को बताया नाचने वाली