कौन काट रहा महिलाओं की चोटी? खौफ में उत्तराखंड की महिलाएं

देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक चोरी चुपके महिलाओं की चोटी काट रहा है जिससे महिलाएं अपने बालों को लेकर चिंतित में है. अब चोटी काट का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक दो अप्रैल 2023 को नैनीताल जिले के रामनगर शहर में बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई थी. शोभायात्रा (procession) के दौरान कुछ महिलाओं के बाल काटे गए, जिससे महिलाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सच का पता लगाने के लिए जुट गई है।

कहा जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स महिला के बाल काटते हुए दिखा रहा है, वो कुछ साल पहले रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में भी महिलाओं के बाल काटते हुए पकड़ा गया था. इतना ही नहीं, मोहल्ला बंबाघेर निवासी प्रीति शर्मा का कहना है कि 30 मार्च को रामनगर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा के दौरान उनके भी बाल इसी युवक ने काटे है. वहीं, इसी मोहल्ले में रहने वाली निशा कश्यप का कहना है कि रविवार (2 अप्रैल) को बालाजी की शोभायात्रा के दौरान इसी युवक ने उनके बाल भी काटे थे. आरोपी को उसने पकड़ भी लिया था लेकिन किसी तरह हाथ छुड़ाकर भाग गया।

वहीं, कुछ महिलाओं का यह भी कहना है कि कुछ दिनों पहले एक शादी में महिलाओं के बाल काटने का मामला सामने आया था. इनता ही नहीं, शादी कार्यक्रम के दौरान आरोपी ने दुल्हन का भी बाल काट दिया था.. बता दें कि नगर की सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने कहा कि आरोपी की खोजबीन की जा रही है और पकड़े जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

haircut of women in RamnagarPanic due to haircut of womenRamnagarRamnagar latest newsUttarakhandUttarakhand ki khabrenUttarakhand Latest Newsuttarakhand news"Viral videowomen hair cutting
विज्ञापन