नई दिल्ली: दुनियाभर में कई ऐसे जोड़े हैं जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. यदि इनमें से एक पुरुष लंबा है, तो उसकी पत्नी छोटी है. किसी ने अपने से बड़ी उम्र की महिला से शादी की है तो कोई महिला अपने से बड़ी उम्र के शख्स से शादी की है. महिला की लंबाई करीब 7 फीट है, वहीं उसके पति की लंबाई साढ़े 5 फीट से भी कम है. इनकी जोड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों लोग ब्राजील के सेलिनपोलिस के रहने वाले हैं. इस महिला का नाम एलिसन दा क्रूज़ सिल्वा उर्फ एलिसन सिल्वा है. एलिसन की हाइट 6 फीट 8 इंच यानी 2.07 मीटर है. उन्हें ब्राज़ील की सबसे लंबी महिला भी माना जाता है. जब एलिसन महज 10 साल की थीं तो उनकी हाइट 1.75 मीटर थी. वह जानता था कि उसके साथ कुछ ठीक नहीं है. मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि एलिसन ने बताया कि मैं अपनी क्लास में सबसे लंबी थी. मेरी मां की लंबाई 5 फीट 4 इंच है और मेरे पिता की ऊंचाई 5 फीट 7 इंच है. ऐसे में मेरी हाइट देखकर मेरे घरवाले भी हैरान रह गए. 28 साल की एलिसन ने बताया कि उम्र के साथ मेरी लंबाई भी बढ़ती गई, लेकिन हड्डियों में बेहद दर्द रहता था. एक स्वास्थ्य जांच से पता चला कि एलिसन की पिट्यूटरी ग्रंथि में एक ट्यूमर था, जिसके कारण वह ग्रोथ हार्मोन का अत्यधिक उत्पादन कर रही थी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एलिसन अपनी बेटी, पति और पालतू कुत्ते के साथ डांस कर रही हैं और बेहद खुश नजर आ रही हैं. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 57 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं अब तक लाखों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं. इतना ही नहीं हजारों कमेंट्स भी आ चुके हैं. कुछ लोगों ने उनके परिवार को बेहतर और प्यारा बताया है, जबकि ज्यादातर लोगों ने उनकी हाइट को लेकर बेतुके कमेंट्स किए हैं. Emre Erzincan (@emre_erzincan_dr) नाम के शख्स ने लिखा है कि आपका परिवार बहुत अच्छा है. तो रूपाली ने कमेंट किया है कि बहन, क्या मैं कुछ ऊंचाई उधार ले सकती हूं? इसके अलावा कई लोगों ने ऐसे कमेंट्स किए हैं, जिन्हें हम लिख भी नहीं सकते.
Also read….
बंगाल पर ‘द केरल स्टोरी’ बनाने वाले डायरेक्टर लापता, 48 घंटे तक फोन बंद
ना कभी ट्रेस ना हैक… कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं पीएम मोदी?
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…