नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रात के समय एक परिवार ने पिज्जा मंगाया। परिवार के सभी लोग पिज्जा खा रहे थे और इसी दौरान पिज्जा के अंदर से कुछ ऐसा निकला जिसको देखकर सभी लोग हैरान हो गए है। बता दें कि सभी लोग पिज्जा खा रहे थे कि अचानक से परिवार के सदस्य के दांत में चाकू का टुकड़ा अटक गया था। पिज्जा में परिवार ने गौर से देखा कि उसमें एक चाकू टुकड़ा टूटा हुआ पड़ा हुआ है। पिज्जा में चाकू निकलने की शिकायत के बाद पिज्जा कंपनी ने पैसे वापस कर दिये हैं।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी-चिंचवड़ शहर के भोसरी इलाके के इंद्रायणी नगर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले एक परिवार के सदस्य अरुण कापसे ने अपने परिवार के खाने के लिए ऑनलाइन एक पिज्जा आर्डर किया था। आर्डर करने के कुछ ही देर बाद ही उनके घर पर पिज्जा डिलीवर हो गया था। एक साथ बैठकर सभी लोग आनंद लेते हुए पिज्जा खा रहे थे कि अचानक से अरुण के दांत में कुछ अटक गया। जब दांत में फंसी चीज को अरुण ने निकलकर देखा, तो वह हैरान रह गया। अरुण ने देखा कि उसके दांत में कुछ नुकीली चीज अटकी हुई है।
उस नुकीली चीज को जब अरुण ने बाहर निकला, तो वह चाकू का टूटा हुआ एक टुकड़ा था, जो पिज्जा खाते समय मुंह तक पहुंच गया था। इसके बाद पिज्जा कंपनी के मैनेजर को उन्होंने तुरंत फोन करके पिज्जा में चाकू का टुकड़ा होने की जानकारी दी। इसके बाद पिज्जा के 599 रुपये अरुण को मैनेजर ने वापस लौटा दिए। हालांकि, अरुण पिज्जा कंपनी के खिलाफ पुणे खाद्य एवं औषधि प्रशासन में शिकायत की बात कह रहे हैं। अरुण का कहना है कि पिज्जा कंपनी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
Also Read…
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…