Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जूकीपर ने घूरकर देखा तो भड़क गया शेर, कर दिया अटैक, देखें वीडियो

जूकीपर ने घूरकर देखा तो भड़क गया शेर, कर दिया अटैक, देखें वीडियो

नई दिल्ली: शेर सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है, उससे खिलवाड़ करने का मतलब है अपनी जान गंवाना। शेरों को जंगल का राजा यूं ही नहीं कहा जाता, बल्कि उन्होंने खुद को साबित भी किया है। उनके सामने कोई भी जानवर टिक नहीं पाता. छोटे जानवर इन्हें दूर से देखते ही भाग जाते हैं। इतना […]

Advertisement
जूकीपर ने घूरकर देखा तो भड़क गया शेर, कर दिया अटैक, देखें वीडियो
  • April 28, 2024 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: शेर सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है, उससे खिलवाड़ करने का मतलब है अपनी जान गंवाना। शेरों को जंगल का राजा यूं ही नहीं कहा जाता, बल्कि उन्होंने खुद को साबित भी किया है। उनके सामने कोई भी जानवर टिक नहीं पाता. छोटे जानवर इन्हें दूर से देखते ही भाग जाते हैं। इतना ही नहीं इनसे बाघ जैसे खतरनाक जानवर भी डरते हैं। ऐसे में जरा सोचिए इंसानों के सामने क्या हालत होती है. ये पल भर में इंसानों के टुकड़े-टुकड़े करके खा सकते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर एक खूंखार शेर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

शेर ने किया हमला

दरअसल, चिड़ियाघर में बाड़े के अंदर एक शेर और एक शेरनी मौजूद हैं और अंदर दो लोग भी खड़े हैं, जो चिड़ियाघर के रखवाले हैं. इस दौरान एक शख्स शेर को घूरकर देखने लगता है. फिर क्या, इस पर शेर को बहुत गुस्सा आता है और वह उस शख्स पर हमला कर देता है. गनीमत रही कि शख्स की जान बच गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब चिड़ियाघर के मालिक ने शेर से नजरें मिलाईं तो उसने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान एक अन्य चिड़ियाघर संचालक उसकी मदद करता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, बाड़े के अंदर मौजूद शेरनी भी शेर को काबू करने की कोशिश करती नजर आ रही है.

एक्स पर शेयर किया गया

इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘शेरनी ने शेर को शांत करने की पूरी कोशिश की, ताकि वह चिड़ियाघर संचालक पर हमला न करे, जो शेर से आंख मिलाने की गलती कर बैठा था’.

कई यूजर की मिली प्रतिक्रिया

महज 49 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 5.5 मिलियन यानी 55 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अगर आप शेर के पास खड़े हैं तो कभी भी उससे नजरें मिलाने की गलती न करें, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये उसकी नौकरी का आखिरी दिन होता अगर दूसरा जूकीपर और शेरनी वहां मदद के लिए नहीं आते.

Advertisement