शादी में बारातियों को मछली न मिलने पर दूल्हे ने दुल्हन को जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ…

लखनऊ: यूपी के देवरिया के आनंद नगर में गोपालगंज बिहार से बारात आई हुई थी. बारात को लेकर वर पक्ष के लोग काफी उत्साहित थे और इतना ज्याद कि बाराती नाचते गाते दुल्हन के घर पहुंचे, जहां पर दुल्हन के घरवालों ने बारातियों का जमकर स्वागत किया.

Advertisement
शादी में बारातियों को मछली न मिलने पर दूल्हे ने दुल्हन को जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ…

Deonandan Mandal

  • July 13, 2024 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: यूपी के देवरिया के आनंद नगर में गोपालगंज बिहार से बारात आई हुई थी. बारात को लेकर वर पक्ष के लोग काफी उत्साहित थे और इतना ज्याद कि बाराती नाचते गाते दुल्हन के घर पहुंचे, जहां पर दुल्हन के घरवालों ने बारातियों का जमकर स्वागत किया. सबकुछ ठीक चल रहा था, जब बारातीयों ने नास्ता कर लिया तो द्वारपूजा की तैयारी होने लगी और यह कार्यक्रम भी हो गया, इसके बाद दुल्हन के घरवालों ने जयमाल के लिए दूल्हे को स्टेज पर आने को कहा.

जिसके बाद दूल्हा जयमाल लेकर स्टेज पर चढ़ गया और कुछ समय में दुल्हन को लेकर उसके रिश्तेदार भी स्टेज पर पहुंच गए. जयमाल कार्यक्रम देखने के लिए वर-वधू पक्ष के लोग सब काम को छोड़कर स्टेज के पास पहुंच गए. वहीं जयमाल के दौरान बारात में आए लोगों ने दूल्हे को कहा कि खाने में मछली नहीं बना है यहां तो सिर्फ सादा खाना बना है. ये बात सुनते ही दूल्हा नाराज हो गया, इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन से पूछा कि खाने में क्या बना है तो दुल्हन ने जवाब देते हुए कहा कि सादा खाना बना है. दूल्हे ने कहा कि मछली नहीं बनी है तो दुल्हन बोली नहीं. इसी बात को लेकर दूल्हा स्टेज पर ही दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया.

शादी कार्यक्रम बना मारपीट का अखाड़ा

आपको बता दें कि देवरिया जिले के एक शादी कार्यक्रम मारपीट का अखाड़ा बन गया. ये मारपीट इसलिए हुई क्योंकि शादी में खाने में मछली नहीं बनी थी. गोपालगंज बिहार से बारात देवरिया जिले के आनंदनगर में आई थी. जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन से पूछा कि शादी में मछली नहीं बनी है इस पर दुल्हन बोली नहीं, इसी वजह दूल्हा ने दुल्हन को थप्पड़ मार दिया. इससे वहां बवाल होने लगा और मारपीट का माहौल बढ़ता देख दूल्हा समेत बराती फरार हो गए और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए.

इकलौते बेटे के शहीद होने पर बेसहारा हुए बूढ़े मां-बाप, पैसे और सोना लेकर मायके चली गई बहू

Advertisement