लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दहेज़ का एक ऐसा केस सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दहेज़ में बाइक न मिले, कार या जेवर न मिले तो शादी टूटने की खबर तो आती रहती है लेकिन बाराबंकी में एक सास ने अपने बेटे-बहू को इसलिए सुहागरात नहीं मनाने दी क्योंकि बहू को मायके से दहेज़ में रजाई नहीं मिला था।
दहेज़ लोभी सास ने नई नवेली दुल्हन की जिंदगी में भूचाल ला दिया। दूल्हा भी अपनी मां के आगे चुप रहा। दरअसल लड़की शादी के बाद ससुराल पहुंची तो अपने हैसियत के हिसाब से दहेज़ लेकर आई थी लेकिन वह रजाई नहीं लेकर आ पाई। इस वजह से सास भड़क गई और बहू का जीना हराम कर दिया। झल्लाई सास ने अपने बेटे-बहू की सुहागरात भी नहीं होने दी। दुल्हन ने इस मामले की शिकायत परिवार परामर्श केंद्र पर की है।
घटना मसौली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक यहां की युवती की शादी लखनऊ में एक सरकारी अस्पताल में संविदा पर काम करने वाले युवक से इसी साल 25 फरवरी को हुई थी। युवती का कहना है कि उसके पिता का निधन हो गया तो किसी तरह से मां और भाइयों ने शादी कराई। हैसियत के हिसाब से उसे दहेज़ दिया। लेकिन रजाई नहीं दे पाए।
जब वह शादी करके ससुराल पहुंची तो दहेज़ को लेकर सास ने ताने मारने शुरू कर दिए। सर्दी का समय था फिर भी सोने के लिए छत पर गई। उसे छत पर सोता हुआ देखकर सास ने रजाई के लिए पूछा। सास को जब पता चला कि बहू मायके से रजाई लेकर नहीं आई है तो गुस्सा हो गई और भला-बुरा कहने लगी। कुछ देर बाद उसका पति रजाई लेकर पहुंचा तो सास ने उसके हाथ से रजाई छीन ली और सुहागरात भी नहीं होने दी। बाद में पति भी उससे दूर रहने लगा। सास से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि मेरे बेटा वहीं करेगा जो मैं कहूंगी। 15 दिन बाद वह अपने भाई के साथ मायके लौट आई।
प्रचंड गर्मी में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ठुमके लगाती दिखी महिला, लोग बोले- मानसिक बीमार
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…