Viral Video: पुराने दिनों में ट्रेन में यात्रा करना काफी ज्यादा सुखद होता था, लेकिन आज के वक्त में बिना किसी दिक्कत के आप ट्रेन में सफर कर ही नहीं सकते। अगर कभी आप आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा हाल सिर्फ भारत का नहीं बल्कि दूसरे देशों का भी यही हाल है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों हमें देखने को मिल रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी यही बोलेंगे कि इस देश में रियल लाइफ में लोग ‘सबवे सर्फर्स’ खेल रहे हैं।
ये वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है। जहां ईद की छुट्टियों के कारण इतनी भीड़ हो गई कि लोग ट्रेन के अंदर छोड़िए ऊपर लटककर सफर करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में ये भी लिखा गया है कि कुछ लोगों ने इसलिए टिकट नहीं खरीदे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे या फिर वो टिकट खरीदना नहीं चाहते थे। वीडियो में आपको दिख रहा होगा कि रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के ऊपर चढ़ने की प्रयास कर रहे हैं और यहां भीड़ इतनी ज्यादा है कि पुलिस तक इसे नियंत्रित नहीं कर पा रही है। रेलवे पुलिस के ऑफिसर उन्हें रोकने की थोड़ी-बहुत कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन लोग काबू में नहीं आ रहे हैं। वहां की हालत तो ऐसी है कि ट्रेन के अंदर छोड़िए उसकी छत पर भी चढ़कर यात्रा करने को लोग तैयार है हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई दृश्य सामने आया हो।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amarbanglaremati नाम की आईडी से साझा किया गया था, जिसका क्रेडिट ‘जमुना टीवी’ को दिया गया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं और अपने कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बांग्लादेश में ट्रेन का सफर बच्चों का खेल नहीं है।
ये भी पढ़ें- Salman Khan: घर पर फायरिंग के बीच दुबई रवाना हुए भाईजान, कड़ी सुरक्षा में करेंगे फिटनेस ब्रांड लॉन्च
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…