IAS बनने के बाद जब गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ तो प्रेमी ने कलेक्टर साहिबा पर लिखी किताब…जानिए कहां का है मामला?

जयपुर: कुछ प्रेमी किताबें लिखकर अपने बदले की आग बुझाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर से आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह आईएएस बन गई थी. ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’ ये गाना तो आपने सुना ही होगा. फिल्म ‘शादी में […]

Advertisement
IAS बनने के बाद जब गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ तो प्रेमी ने कलेक्टर साहिबा पर लिखी किताब…जानिए कहां का है मामला?

Aprajita Anand

  • June 19, 2024 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

जयपुर: कुछ प्रेमी किताबें लिखकर अपने बदले की आग बुझाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर से आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह आईएएस बन गई थी.

‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’ ये गाना तो आपने सुना ही होगा. फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ का यह गाना कई टूटे हुए प्रेमियों के लिए प्रेरणा है, जिनकी गर्लफ्रेंड यूपीएससी क्रैक करने के बाद उन्हें प्यार में धोखा देती है. लेकिन जरूरी नहीं कि हर दिल टूटा हुआ आशिक आईएएस बने, कुछ आशिक किताबें लिखकर भी अपने बदले की आग बुझाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर से आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह आईएएस बन गई थी. इसके बाद लड़के ने जो किया वो हैरान करने वाला था.

दिल टूटने पर लिखी गई किताब

मामला जोधपुर के लोहावट गांव के एक किसान परिवार का है। परिवार के बेटे कैलाश मांजू कुछ दिनों से चर्चा में हैं. इस किसान परिवार के बेटे कैलाश ने यूपीएससी वाला लव कलेक्टर साहिबा नाम से एक किताब लिखी है. हुआ यह कि आईएएस बनते ही लड़की ने अपने प्रेमी कैलाश को छोड़ दिया. इसलिए लड़के ने इस पर एक किताब लिखी.लड़का दिल्ली में तैयारी के बीच लड़की के कॉन्टैक्ट में आता है, वहां उनकी फ्रेंडशिप हो जाती है और प्यार हो जाता है. इस बीच होता यह है कि लड़की UPSC में पास हो जाती है और वह धीरे-धीरे लड़के से दूर होने लगती है. यह पूरी कहानी इस किताब में लिखी गई है और यह किताब फिलहाल बेस्ट सेलर है.

देखें पोस्ट

कैलाश मांजू बताते हैं कि दिल टूटने के बाद उन्होंने किताब लिखने का फैसला किया। यह किताब स्वयं प्रकाशित है और इससे कैलाश को लाखों करोड़ रुपये का मुनाफा हो रहा है। कैलाश के मुताबिक, यह किताब फिलहाल हिंदी भाषा में बेस्ट सेलर है। हालाँकि, अब किताब प्रकाशन के लिए दे दी गई है और अब यह मराठी में है। इसे गुजराती और अंग्रेजी में छापने की तैयारी चल रही है.

Also read…

Monsoon Updates: पहले गर्मी ने झुलसाया, अब रुलाएगा मानसून, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी बुरी खबर

Advertisement