नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने लव मैरिज करी तो परिवार ने जीते जी उसका अंतिम संस्कार कर डाला। इतना ही नहीं यह बात युवती के परिवार वालों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उसकी तेरहवीं की रस्में अदा कर दीं। इसके लिए उन्होंने कार्ड छपवाए और सभी रिश्तेदारों को भोज पर आमंत्रित भी किया। सोशल मीडिया पर इस कार्ड और तेरहवीं का वीडियो खूब वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शक्करखेड़ी गांव का है। यहां उमेश पाटीदार का परिवार निवास करता है और उसकी बहन जिसका नाम भगवती है। बताया जा रहा है कि भीतितरोद गांव के दीपक पाटीदार नामक युवक के साथ भगवती का अफेयर चल रहा था। परिवार भगवती की शादी किसी और युवक से करवाना चाहते थे, परंतु भगवती अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
दोनों के इस रिश्ते के लिए जब परिवार वालें राजी नहीं हुए तो भगवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। इसकी जानकारी जब घर वालों को मिली तो वह भगवती से काफी नाराज हो गए। इसके बाद उसके पिता और भाई ने 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे युवती की फोटो घर के सामने रखी और उसकी तेरहवीं की रस्में पूरे विधि-विधान से पूरी की। जैसे किसी के मरने के बाद तेरहवीं का आयोजन किया जाता है, ठीक वैसे ही परिवार वालों ने युवती की तेरहवीं की रस्में अदा की।
करीब 5 दिन युवती के परिवार वालों ने गोरनी पत्रिका के नाम से एक कार्ड छपवाया और इस कार्ड को सभी रिश्तेदारों में बांटा। लोगों के बीच यह मामला खूब चर्चा में आया हुआ है। तेरहवीं के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
Also Read…
शर्मनाक…पार्टी में युवती ने नशे में धुत होकर किया नग्न डांस, परिजन हुए लज्जित, जानें पूरा मामला
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…