September 28, 2024
जब अजगर और किंग कोबरा में हुई टक्‍कर, लेकिन किसकी हुई जीत?

जब अजगर और किंग कोबरा में हुई टक्‍कर, लेकिन किसकी हुई जीत?

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : April 29, 2024, 12:03 pm IST

नई दिल्लीः अजगर और किंग कोबरा के बारे में तो सभी जानते हैं। दोनों ही दुनिया के सबसे खतरनाक सांप हैं। कोबरा सांप इतने जहरीले होते हैं कि डंस मारने पर कुछ ही सेकंड में इंसान की मौत हो सकती है। वहीं, अजगर के बारे में कहा जाता है कि अगर शिकार उसके हाथ लग जाए तो उसकी मौत निश्चित है। क्योंकि उसकी जकड़ें ऐसी है कि आपका पूरा शरीर टूट जाएगा. इस मामले में कोई बच नहीं सकता. वह अक्सर बिना किसी देरी के अपने शिकार को खा जाता है। लेकिन सोचिए अगर ये दोनों टकरा जाएं तो क्या होगा. ऐसी ही तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर की गईं हैं जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं। हम आपको ये भी बताएंगे कि कौन जीता.

यह फोटो नेचर इज़ मेटल (@natureismetales) ट्विटर पेज पर पोस्ट की गई है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि फोटो कहां से आई है, लेकिन कैप्शन कहता है: किंग कोबरा और अजगर आमने सामने आ गए. दोनों में टक्‍कर हुई और आखि‍रकार किंग कोबरा ने अजगर को डंस लिया. लेकिन अजगर भी कमजोर नहीं. उसने कोबरा को जकड़ लिया, जिससे कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई. उधर, थोड़ी देर बाद कोबरा के जहर से अजगर की मौत हो गई.

5 दिन में 8 लाख व्यूज

इस पोस्ट को 5 दिन पहले शेयर किया गया था और 8.14 लाख बार देखा जा चुका है. इसे 7,000 से अधिक लाइक मिले और 1,600 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने इसे रीट्वीट किया। कई लोगों को शक है कि दूसरा सांप कोबरा है. उनके मुताबिक, कोबरा ज्यादा लंबे नहीं होते इसलिए ये एनाकोंडा हो सकता है। हालांकि, कई लोग ने इसे एश‍ियाई कोबरा कहा. एक ने कमेंट किया, मैं ऐसी स्थिति के बारे में सोच भी नहीं सकता. मैं इस जगह से 300 मील तक नहीं रहना चाहूंगा.

यह भी पढ़ें –

ममता बनर्जी का अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार, कहा- CPM और कांग्रेस बीजेपी की 2 आंखें

Tags