नई दिल्ली। एक लड़की ने हाल ही में एक काफी मजेदार घटना को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उसने अपने व्हाट्सएप (Whatsapp) चैट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट (Whatsapp Chat Viral) किया है। इस स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है कि वो अपने पापा से इंग्लिश में बात कर रही थी। इसी चैट के दौरान पिता ने मजाक में उसकी इंग्लिश ठीक की और साथ ही ये भी कह दिया कि इंग्लिश स्कूल का इतना पैसा लगाने का क्या फायदा, जब बेटी की भाषा ही बिगड़ गई है। अब व्हाट्सएप चैट के इसी स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लड़की ने लिखा, मेरे पापा को क्या हो गया है? साथ ही उसने हंसने वाला इमोजी भी लगाया है। ये मजेदार जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
दरअसल, पिता ने अपनी बेटी को व्हाट्सएप पर कुछ ज़रूरी पैसे को लेकर मैसेज किया। जिसके बाद उन्होंने लिखा कि उन्होंने बेटी के खाते में 40 हजार रुपये डाल दिए हैं और उससे पूछा, मिले? इसी सवाल के जवाब में बेटी ने जल्दी में जवाब दे दिया, “Yes, found!” (हां, ढूंढ लिया)। जिसके बाद पिता को ये इंग्लिश बोलना खटक गया, तो उन्होंने बेटी की इंग्लिश सुधारते हुए कहा, Received (प्राप्त हुआ) और मज़ाक में अपनी बेटी को चिढ़ाते हुए कहा, इंग्लिश मीडियम में मेरा पैसा बर्बाद कर दिया। ये मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही लोग इसे पढ़ कर खूब हंस भी रहे हैं।
बाप और बेटी का यह व्हाट्सएप चैट (Whatsapp Chat Viral), सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इसे लाइक तो कर ही रही हैं साथ ही इस पर खूब मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों को तो पिता का ये अंदाज काफी पसंद आया है। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि पिताजी पार्ट-टाइम पिता हैं, फुल-टाइम स्पीकर हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, चचा तो कमाल के हैं! कुछ ने मजाक में कहा कि पिता को अपना पैसा वापस चाहिए। वहीं किसी ने पोस्ट देखने के बाद बेटी को खुशकिस्मत बताया कि उसे ऐसे मज़ाकिया पिता मिले हैं।
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण चलने वाला युद्ध, जिसमें नहीं गई एक भी शख्स की जान
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…