Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अब मेरा क्या होगा…नहीं मिल रहा है कोई खरीदार, बकरा कारोबारियों पर लॉकडाउन

अब मेरा क्या होगा…नहीं मिल रहा है कोई खरीदार, बकरा कारोबारियों पर लॉकडाउन

नई दिल्ली: फिरोजाबाद में बकरे नहीं बिक रहे हैं, यहां रात में बाजार लगता है लेकिन उसमें भी सन्नाटा है. बिक्री पर असर पड़ने से बकरा मालिक काफी परेशान देखे जा रहे हैं. उनकी शिकायत है कि अगर बिक्री नहीं होगी तो चारा खिलाने का खर्चा कहां से आएगा.

Advertisement
अब मेरा क्या होगा…नहीं मिल रहा है कोई खरीदार, बकरा कारोबारियों पर लॉकडाउन
  • September 8, 2024 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: फिरोजाबाद में बकरे नहीं बिक रहे हैं, यहां रात में बाजार लगता है लेकिन उसमें भी सन्नाटा है. बिक्री पर असर पड़ने से बकरा मालिक काफी परेशान देखे जा रहे हैं. उनकी शिकायत है कि अगर बिक्री नहीं होगी तो चारा खिलाने का खर्चा कहां से आएगा.

बकरा कारोबार

आपको बता दें कि बकरीद त्योहार भी जा चुका है जो इस्लाम धर्म में महत्व माना जाता है. वहीं फिरोजाबाद में इसको लेकर हर साल बाजार में लोग पहुंचते है और बकरे को खरीद कर घर ले जाते है, लेकिन इन दिनों बकरा कारोबारियों पर लॉकडाउन है और लोग काफी परेशान हैं. उन्हें बकरा कारोबार करने के लिए सोचना पड़ रहा है.

कीमत पूछकर चले जाते हैं लोग

दूसरी तरफ बकरे की बिक्री करने वाले लोगों का कहना है कि इन दिनों खरीदारों में काफी कमी आई है. अभी के समय में लोग कीमत पूछकर चले जाते हैं, लेकिन वो खरीदते नहीं हैं. बकरे की बिक्री करने वालों ने यह भी कहा है कि हमें उतनी कीमत भी नहीं मिल पा रहा है जितना हमने बकरे को चारा खिलाया है. हम अपने बकरों को बिक्री के लिए जाटव पूरी पर रोज लाते हैं और न बिकने की वजह से उन्हें घर ले जाते हैं.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement