Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये कैसी चोरी…27 लाख का खाना ले उड़े चोर, शेफ ने चोरों से की अपील, पुलिस भी हुई परेशान

ये कैसी चोरी…27 लाख का खाना ले उड़े चोर, शेफ ने चोरों से की अपील, पुलिस भी हुई परेशान

इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्रिटेन में हुई एक अजीबोगरीब चोरी की घटना खूब चर्चा में ई हुई है। बताया जा रहा है कि 2,500 पाई से भरी एक वैन चोरों ने चुरा ली, जिनकी कीमत 27 लाख रुपये बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर पाई बनाने वाले शेफ ने एक वीडियो जारी कर चोरों से एक भावुक अपील की है।

Advertisement
Thieves stole food
  • December 6, 2024 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्रिटेन में हुई एक अजीबोगरीब चोरी की घटना खूब चर्चा में ई हुई है। बताया जा रहा है कि 2,500 पाई से भरी एक वैन चोरों ने चुरा ली, जिनकी कीमत 27 लाख रुपये बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर पाई बनाने वाले शेफ ने एक वीडियो जारी कर चोरों से एक भावुक अपील की है।

पाई ले उड़े चोर

आपने अक्सर बड़ी से बड़ी चोरियों के बारे में सुना होगा, परंतु ये मामला इनसे कुछ अनोखा है। चोरी की एक ऐसी अनोखी घटना इंग्लैंड के नॉर्थ यॉर्कशायर में हुई जिसके बारे में जानकर हर कोई भौचक्का रह गया है। चोर ने किसी तरह का कीमती सामान नहीं, बल्कि क्रिसमस के लिए तैयार किए गए पैक्ड फूड्स चुरा ले गए, जिनकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये बताई जा रही है। शेफ ने कहा कि-वैन में स्टेक और एले, टर्की और बटरनट स्क्वैश पाई के साथ ग्रेवी और कस्टर्ड भी रखे हुए थे। ये सामान यॉर्क क्रिसमस मार्केट के लिए तैयार किए गया था। शेफ ने आगे कहा कि- “मुझे लगता है कि चोरों को अंदाजा नहीं था कि वे वैन के साथ-साथ 2,500 पाई भी चुरा रहे हैं। लेकिन मैं ये बताना चाहता हूं कि उन पर मेरा नाम लिखा हुआ है, तो आपके लिए उसे बेचना आसान नहीं है”।

चोरों से की एक अपील

इस घटना के बाद शेफ ने चोरों से अपील करते हुए कहा कि-आप चोर हैं और यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आपसे मेरी अपील है कि आप कृपा करके इन पाई को कहीं सेफ जगह पर रख दें, ताकि हम कम से कम उसको किसी जरूरतमंद में बांट सकें और वे बर्बाद न हों। पुलिस को भी इस अनोखी चोरी की सूचना दे दी गई है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस ने भी मांगी मदद

शहर के लोगों से नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस ने मदद की अपील की है। वहीं लोगों को शेफ टॉमी ने भी चोरों के बारे में आगाह किया और कहा कि अगर कोई उन्हें उनकी बनाई पाई बेचने की पेशकश करता है, तो फौरन पुलिस से संपर्क करें।

Also Read…

कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप और रिहाई में कई झोल, गुमशुदगी या पब्लिसिटी स्टंट?

‘मोहम्मद’ पर फिदा हैं ब्रिटेन के मां-बाप, टॉप 10 नामों की लिस्ट में शामिल होकर बनाया रिकॉर्ड

Advertisement