नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का जुनून युवाओं में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस शौक में वे अपनी सुरक्षा तक भूल बैठते हैं। ऐसे में अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं और कभी-कभी तो जान तक चली जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। इस खतरनाक वीडियो के बारे में बताया गया है कि यह बांग्लादेश का है, जहां कुछ युवक सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए वीडियो शूट करने पहुंचे थे।
वीडियो में दिखता है कि कुछ युवक एक रेलवे ब्रिज के पास खड़े हैं और सभी को ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही ट्रेन नजर आती है, सभी ने अपने कैमरे ऑन कर लिए और रील बनाने में जुट गए। कुछ युवक मोबाइल के फ्रंट कैमरे से खुद को रिकॉर्ड कर रहे थे। ट्रेन की आवाज जैसे-जैसे करीब आती है, उनका जोश और बढ़ता जाता है। फ्रेम में देखा जा सकता है कि दो युवक अभी भी पटरी पर खड़े हैं, जबकि ट्रेन लगातार नजदीक आ रही है। वहीं जैसे ही ट्रेन बिल्कुल पास आ जाती है, उनमें से कोई भी हटने का नाम नहीं लेता।
While Making Tiktok Videos A Train Hits the guy in Bangladesh
https://t.co/06kZEovLGn— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 27, 2024
अंत में ट्रेन इतनी नजदीक आ जाती है कि एक युवक को इतनी जोरदार टक्कर लगती है कि वह हवा में कई फीट दूर जा गिरता है। इस हादसे के दौरान भी वीडियो शूट हो रहा था। कुछ ही पलों पहले की खुशी अब चीख-पुकार में बदल जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक्स प्लेटफॉर्म पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
यह वीडियो रील्स के चक्कर में की जाने वाली लापरवाही का एक और उदाहरण है, जो एक गंभीर हादसे में बदल गया। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और युवाओं से अपील कर रहे हैं कि वे रील्स बनाने के लिए अपनी जान को जोखिम में न डालें।
ये भी पढ़ें: रोकने से भी नहीं रुका युवक, ट्रैफिक पुलिस को बोनट पर लेटाकर घसीटता रहा