Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये कैसी आस्था…आध्यात्मिक काम के लिए एक्ट्रेस ने पिया मेंढक का जहर, तड़प-तड़पकर हुई मौत

ये कैसी आस्था…आध्यात्मिक काम के लिए एक्ट्रेस ने पिया मेंढक का जहर, तड़प-तड़पकर हुई मौत

अमेजोनियन जाइंट मंकी फ्रॉग का जहर , जो दुनिया का सबसे जहरीले मेंढक का जहर होता है, उसका इस्तेमाल कई जगह पर गैरकानूनी तरीके से होता है। लोग इस मेंढक को देखते ही दूर भागने लगते हैं, परंतु मैक्सिको में एक आध्यात्मिक काम में इसी मेंढक के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था।

Advertisement
actress drank frog poison
  • December 6, 2024 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अमेजोनियन जाइंट मंकी फ्रॉग का जहर , जो दुनिया का सबसे जहरीले मेंढक का जहर होता है, उसका इस्तेमाल कई जगह पर गैरकानूनी तरीके से होता है। लोग इस मेंढक को देखते ही दूर भागने लगते हैं, परंतु मैक्सिको में एक आध्यात्मिक काम में इसी मेंढक के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस जगह आस्था का बहुत महत्व है, परंतु जब इसमें तर्कसंगत सोच का अभाव होता है, तो इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं। मैक्सिकन एक्ट्रेस मार्सेला अलकजार रोड्रिग्ज को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह जहर उनकी जान ले लेगा।

आस्था के नाम पर निगला जहर

एक्ट्रेस मार्सेला अलकजार रोड्रिग्ज ने अनुष्ठान में भाग लेने के बाद अमेजोनियन जाइंट मंकी फ्रॉग का जहर निगल लिया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। एक्ट्रेस मार्सेला को जहर पीने के बाद उल्टी और दस्त होने लगे और जब उनकी हालत गंभीर हो गई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस मार्सेला हीलर ट्रेनिंग डिप्लोमा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मैक्सिको में एक आध्यात्मिक रिट्रीट समारोह में भाग ले रही थी, उसी दौरान उन्होंने कोम्बो नामक पेय का सेवन किया। इस पेय में दक्षिण अमेरिका का मेंढक जहर होता है और इसका उपयोग स्थानीय समुदायों द्वारा जहर को साफ करने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ देशों में इस पर प्रतिबंध है।

इलाज से किया इंकार

जानकारी के अनुसार रोड्रिग्ज को गंभीर दस्त और उल्टियां होने लगीं। यह समस्या अनुष्ठान के दौरान शरीर की प्रतिक्रियाओं का एक हिस्सा माना जाता है। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सबसे पहले एक्ट्रेस मार्सेला कि तबीयत खराब होने लगी और जब लोगों ने उनकी सहायता करने की कोशिश की तो, उन्होंने किसी भी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब उनकी एक दोस्त उनसे मिलने आई तो मार्सेला इलाज के लिए मानी। मार्सेला को तुरंत को रेड क्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। फिलहाल अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि एक्ट्रेस को जहर निगलने के कितने घंटे बाद अस्पताल पहुंचाया गया। अब उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की मौत पर शोक प्रकट कर रहे हैं।

Also Read…

राहुल-प्रियंका संसद में मिले बचपन के हिंदी टीचर से, यादगार पलों का वीडियो किया शेयर

पटना : BPSC के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन का कर रहे थे विरोध

Advertisement