Advertisement

क्या है Twitter वाली नीली चिड़िया का नाम? ऐसे बनाया लोगो

नई दिल्ली : जब से एलन मस्क ने मिनी ब्लॉगिंग साईट ट्विटर को खरीदा है तब से ट्विटर की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं. एलन मस्क के हर बदलाव के साथ ट्विटर की चर्चा तेज हो जाती है. ऐसा हो भी क्यों ना […]

Advertisement
क्या है Twitter वाली नीली चिड़िया का नाम? ऐसे बनाया लोगो
  • December 1, 2022 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जब से एलन मस्क ने मिनी ब्लॉगिंग साईट ट्विटर को खरीदा है तब से ट्विटर की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं. एलन मस्क के हर बदलाव के साथ ट्विटर की चर्चा तेज हो जाती है. ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि सोशल मीडिया के मामले में ट्विटर का नाम दुनिया के सबसे ताकतवर प्लैटफॉर्म के तौर पर लिया जाता है. अब चाहे बात खेल हो खिलाड़ी, नेता हो या अभिनेता, खबर हो या मनोरंजन की हो ट्विटर का इस्तेमाल हर की करता है.

कैसे पड़ा ट्विटर का नाम?

इस प्लैटफॉर्म के जरिये आम से लेकर ख़ास तक सब अपने मुद्दे उजागर करते हैं. 2006 में लॉन्च हुआ ये सोशल मीडिया आज पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. आप भी कभी ना कभी कैसे ना कैसे इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते होंगे. हालांकि आज हम आपको वो जानकारी देने वाले हैं जिसे आप यकीनन नहीं जानते होंगे. आप जब भी ट्विटर खोलते हैं तो इसमें एक नील रंग की चिड़िया दिखाई देती है. क्या आप इस चिड़िया का नाम जानते हैं? अच्छा क्या आप जानते है कि इसे ही ट्विटर के लोगो के लिए क्यों चुना गया? क्यों चकरा गया सिर? आइए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब.

जानिए रोचक किस्सा

दरअसल, ट्विटर पर दिखाई देने वाली इस नीले रंग की चिड़िया का नाम है ‘लैरी टी बर्ड’ (Larry T Bird). मशहूर बास्केटबॉल खिलाडी लैरी बर्ड के नाम पर ट्विटर की चिड़िया का यह नाम रखा गया है. बीज स्टोन बास्केटबॉल जो ट्विटर के सह-संस्थापक हैं उन्हें खेलना बहुत पसंद है. वह बोस्टन नाम की जगह से ताल्लुक रखते हैं. जहां निजी जीवन में वह बहुत लैरी बर्ड के बड़े प्रशंसक थे. इसलिए उन्होंने इस चिड़िया को बतौर कंपनी का लोगो चुना. हालांकि ट्विटर का ओरिजिनल लोगो साइमन ऑक्सले (Simon Oxley) ने बनाया था. उन्होंने इस लोगो को क्रियटिव वेबसाइट आईस्टॉक पर बेचने के लिए पेश किया था. इसके बाद इस लोगों को ट्विटर ने महज 5 डॉलर में खरीद लिया था. आज इसी लोगो से ट्विटर की दुनिया भर में पहचान है.

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement