नई दिल्ली, जब भी कोई फ्लाइट का टिकट बुक करता है तो उसे टिकट के किराए के साथ कई तरह के टैक्स भी देने पड़ते हैं. एयर टिकट पर लगने वाला एक ऐसा ही टैक्स सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल एक यूजर ने ट्विटर पर अपने टिकट की डिटेल्स शेयर की, जिसमें प्राइस का ब्रेकअप भी शामिल है. उसमें एक हेड में क्यूट चार्ज के 100 रुपये जोड़े गए हैं, अब लोग इसे लेकर हैरान हो रहे हैं कि यह कैसा टैक्स है, जो इंडिगो अपने ग्राहकों से वसूल रहा है.
एक यूजर ने ट्विटर पर अपने टिकट का प्राइस ब्रेकअप शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्यूट टैक्स! मुझे मालूम है कि जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मैं और भी क्यूट होता जा रहा हूँ, हालांकि मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो इसके लिए भी टैक्स लेगा.’ पोस्ट देखते ही देखते कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कुछ लोग पोस्ट करने वाले यूजर को ट्रोल करने लगे, तो कइयों ने ये बतााने का प्रयास किया कि वास्तव में यह क्यूट टैक्स आखिर है क्या. वहीं एक यूजर ने शिकायत की, ‘जब मैंने ये Tweet किया था, तब मेरा ट्वीट तो वायरल नहीं हुआ था.’
CUTE टैक्स का मतलब है Common Use Terminal Equipment. एयरपोर्ट और एयरलाइंस आपस में संसाधन शेयर करते हैं, ताकि यात्रियों और विमानन कंपनियां दोनों के लिए क्षमता का भरपूर इस्तेमाल हो सके. एयरपोर्ट और एयरलाइंस के बीच संसाधन शेयर होने के चलते ही ग्राहकों से इस तरह के चार्ज वसूल किए जाते हैं. क्यूट विमानन कंपनियों द्वारा वैसे इक्विपमेंट शेयर करने के लिए चार्ज किया जाता है, जो ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट की पूलिंग के समतुल्य होते हैं, आसान भाषा में समझें तो चेक-इन काउंटर्स और बैग टैग देने वाले प्लेटफॉर्म को कंपनियां आपस में शेयर करती हैं, और इसी के बदले यात्रियों से क्यूट चार्ज लिया जाता है.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…